Thursday, Apr 24 2025 | Time 05:36 Hrs(IST)
खेल


‘अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन’ का चौथा सफल आयोजन

‘अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन’ का चौथा सफल आयोजन

नारायणपुर 02 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन-2025 में रविवार को पुरूष वर्ग में उत्तर प्रदेश के अक्षय कुमार ने 01 घण्टा 02 मिनट 15 सेकंड में और महिला वर्ग में इथियोपिया की हिवेत जेब्रीवाहिद ने 01 घण्टा 13 मिनट 01 सेकेण्ड में 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राज्य के संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद महेश कश्यप और धरसींवा विधायक अनुज शर्मा आज अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025 के चौथे आयोजन में शामिल हुए। यहां बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल के खेल मैदान में प्रातः 5.30 बजे से दौड़ लगाकर मैराथन दौड़ का शुरूआत किया गया।

मैराथन दौड़ शुरू होने के पूर्व हजारों धावकों को वार्मअप कराने हेतु जुम्बा डॉस कराया गया, जिसका धावकों ने खूब आनंद लिया। मैराथन दौड़ ओरछा विकासखंड के ग्राम बासिंग में संपन्न हुई जहां विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। ‘अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन’ दौड़ में हजारों धावकों ने दौड़ लगायी। इसमें पुरूष वर्ग में उत्तर प्रदेश के अक्षय कुमार ने और महिला वर्ग में इथियोपिया की हिवेत जेब्रीवाहिद ने 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं पुरूष वर्ग में इथियोपिया के फिरोमसा 01 घण्टा 02 मिनट 52 सेकेण्ड एवं महिला वर्ग में उत्तरप्रदेश की रेनूसिंह 01 घण्टा 13 मिनट 18 सेकेण्ड में दौड़ लगाकर द्वितीय स्थान तथा पुरूष वर्ग में मोहल्लामानपुर के फुकेश्वर लाल देसमुख ने 01 घण्टा 04 मिनट 14 सेकेण्ड एवं महिला वर्ग में बिहार की अंजली ने 01 घण्टा 14 मिनट 46 सेकेण्ड समय लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा 10 किलोमीटर पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान मोनू कुमार, द्वितीय पीयूष मसानी और तृतीय स्थान दीपक कुमार ठाकुर तथा महिला वर्ग में प्रथम स्थान उत्तर प्रदेश की अमृता पटेल, द्वितीय स्थान इथियोपिया की प्री वेक्कनी और तृतीय स्थान उत्तर प्रदेश की अन्नुपाल ने प्राप्त की।

इसी प्रकार 05 किलोमीटर महिला वर्ग में प्रथम स्थान सूरजपूर की सोनिका राजवाड़े, द्वितीय स्थान रायपुर की ईशारानी सिन्हा और तृतीय स्थान सरगुजा की ममता की ममता पैकरा ने हासिल की।

बस्तर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी एवं कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने अतिथियों का स्वागत किया और मैराथन आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, गौतम एस गोलछा, संध्या पवार, डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया, अपर कलेक्टर बीरेनद्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर जय उरांव, एसडीएम गौतम पाटिल, अभयजीत मण्डावी, मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारीगण, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

प्रथम स्थान विजेताओं को मैडल और एक लाख 50 हजार रुपए की राशि उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से अंतरण की जाएगी। वहीं द्वितीय स्थान को एक लाख रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 75 हजार रुपए की राशि चैक के माध्यम से पुरस्कृत किया गया।

मैराथन दौड में 10वां स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही नारायणपुर जिले और ओरछा विकासखंड के 10 पुरूष वर्ग और 10 महिला वर्ग विजेताओं को भी मैडल और 5-5 हजार रूपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। सांसद महेश कश्यप ने सभी विजय धावकों को अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मैराथन दौड़ के लिए छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 11 हजार से अधिक धावकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था। मैराथन दौड़ आज सवेरे 5.30 बजे जिला मुख्यालय के बालक उच्चतर माध्यमिक विधालय के मैदान से शुरू हुई। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलचो ने मैराथन के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन परियाजना अधिकारी प्रतिभा शर्मा और व्याख्याता नारायण प्रसाद साहू ने किया।

सं.संजय

वार्ता

More News
जयपुर ओपन शतरंज में ईशान व अरिशा ने की जीत दर्ज

जयपुर ओपन शतरंज में ईशान व अरिशा ने की जीत दर्ज

23 Apr 2025 | 11:22 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में गुलाबी नगर जयपुर में जयपुर ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम दौर में बुधवार को ईशान और अरिशा ने शानदार जीत दर्ज की।

see more..

23 Apr 2025 | 11:00 PM

see more..
सनराइजर्स हैदराबाद और मुम्बई इंडियंस ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

सनराइजर्स हैदराबाद और मुम्बई इंडियंस ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

23 Apr 2025 | 10:35 PM

हैदराबाद, 23 अप्रैल (वार्ता) मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने मैच अधिकारियों ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैच से पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

see more..
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिया मुम्बई इंडियंस को 144 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिया मुम्बई इंडियंस को 144 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2025 | 10:32 PM

हैदराबाद 23 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 41वें मुकाबले में हाइनरिक क्लासन (71) और अभिनव मनोहर (43) की जोड़ी ने बुधवार को जूझारू पारी खेलते हुए छठे विकेट के लिये 99 रनों की साझेदारी कर सनराइजर्स हैदराबाद को संकट से निकालकर मुम्बई इंडियंस के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा।

see more..