Wednesday, Apr 30 2025 | Time 00:12 Hrs(IST)
Business


ट्रम्प के टैरिफ में बदलाव के संकेत से बाजार ने लगाई लंबी छलांग

ट्रम्प के टैरिफ में बदलाव के संकेत से बाजार ने लगाई लंबी छलांग

मुंबई 15 अप्रैल (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्मार्टफोन, कंप्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों में टैरिफ पर छूट दिए जाने के साथ ही मैक्सिको, कनाडा और अन्य देशों से आने वाले वाहनों और उनके पुर्जों पर लगने वाले शुल्क में संशोधन पर विचार करने के संकेत से विश्व बाजार समेत स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1577.63 अंक अर्थात 2.10 प्रतिशत की उड़ान भरकर पांच कारोबारी सत्र के बाद 76 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 76,734.89 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 500.00 अंक यानी 2.19 प्रतिशत उछलकर 23 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 23328.55 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 3.02 प्रतिशत की छलांग लगाकर 41,489.86 अंक और स्मॉलकैप 3.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 47,269.83 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान बीएसई में कुल 4257 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3302 में लिवाली जबकि 785 में बिकवाली हुई वहीं 170 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कारोबार के लिए रखी गई 3009 कंपनियों के शेयरों में से 2547 में तेजी जबकि 377 में गिरावट रही वहीं 85 में टिकाव रहा।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ऑटो और ऑटो पार्ट्स पर लगाए गए 25 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) में बदलाव के संकेत देने के बाद मंगलवार को यूरोपीय और एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। श्री ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि वह मैक्सिको, कनाडा और अन्य देशों से आने वाले वाहनों और उनके पुर्जों पर लगने वाले टैरिफ में संशोधन पर विचार कर रहे हैं।इसके साथ ही ट्रम्प प्रशासन ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों में टैरिफ पर छूट दिए जाने की घोषणा की है।
इस घोषणा के बाद निवेशकों में भरोसा बढ़ा और बाजारों में सकारात्मक माहौल देखने को मिला। वहीं, पिछले सप्ताह की बड़ी बिकवाली के बाद सोमवार को थोड़ी रिकवरी दर्ज कर चुके अमेरिकी ट्रेजरी बांड में मंगलवार को स्थिरता बनी रही। यह संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका द्वारा आयात शुल्क में राहत देने की संभावना से वैश्विक व्यापार और ऑटो सेक्टर को राहत मिल सकती है, जिसका असर निवेश धारणा पर भी पड़ा है।
इससे बीएसई के सभी 21 समूहों में जमकर लिवाली हुई। इससे रियल्टी 5.81, कमोडिटीज 2.82, सीडी 3.12, ऊर्जा 1.52, एफएमसीजी 0.54, वित्तीय सेवाएं 2.94, हेल्थकेयर 2.16, इंडस्ट्रियल्स 3.76, आईटी 1.83, दूरसंचार 2.61, यूटिलिटीज 2.18, ऑटो 3.39, बैंकिंग 2.51, कैपिटल गुड्स 3.67, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.20, धातु 2.75, तेल एवं गैस 1.54, पावर 2.06, टेक 1.88, सर्विसेज 2.63 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.63 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रूख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.00 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.35 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.84 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.23 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.15 प्रतिशत बढ़ गए।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1695 अंक की तेजी के साथ 76,852.06 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 76,435.07 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं, लिवाली जारी रहने से दोपहर तक यह 76,907.63 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 75,157.26 अंक के मुकाबले 2.10 प्रतिशत की छलांग लगाकर 76,734.89 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह निफ्टी भी 540 अंक की मजबूती के साथ 23,368.35 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,207.00 अंक के निचले जबकि 23,368.35 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,828.55 अंक की तुलना में 2.19 प्रतिशत उछलकर 23,328.55 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर एवं आईटीसी में 0.36 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर अन्य 28 कंपनियों में तेजी रही। इंडसइंड बैंक 6.84, एलटी 4.50, टाटा मोटर्स 4.50, एक्सिस बैंक 4.18, अदानी पोर्ट्स 4.02, एचडीएफसी बैंक 3.23, आईसीआईसीआई बैंक 2.86, एचसीएल टेक 2.61, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.42, बजाज फाइनेंस 2.41, इटर्नल 2.40, भारती एयरटेल 2.36, टाटा स्टील 2.25 और मारुति के शेयरों ने 2.15 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।
साथ ही अल्ट्रासिम्को 1.84, रिलायंस 1.69, टेक महिंद्रा 1.45, एसबीआई 1.23, इंफ़ोसिस 1.18, टाइटन 1.16, बजाज फिनसर्व 1.14, सन फार्मा 1.04, एशियन पेंट 0.95, एनटीपीसी 0.67, टीसीएस 0.48, कोटक बैंक 0.44, पावरग्रिड 0.12 और नेस्ले इंडिया के शेयर 0.07 प्रतिशत लाभ में रहे।
सूरज
वार्ता

More News
बर्थवाल ने रॉटरडैम बंदरगाह के साथ सहयोग मजबूत करने पर की चर्चा

बर्थवाल ने रॉटरडैम बंदरगाह के साथ सहयोग मजबूत करने पर की चर्चा

30 Apr 2025 | 12:03 AM

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य विभाग के सचिव सुनील बर्थवाल ने नीदरलैंड की तीन दिन की यात्रा में बीच द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ रॉटरडैम बंदरगाह अधिकारियों के साथ भारतीय बंदरगाहों के निकट सहयोग पर विशेष चर्चा की।

see more..
रुपया आठ पैसे मजबूत

रुपया आठ पैसे मजबूत

29 Apr 2025 | 11:58 PM

मुंबई, 29 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की डॉलर बिकवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे मजबूत होकर 85.16 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

see more..