जयपुर, 15 जून (वार्ता) राजस्थान में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे है और रविवार को इसके 30 नये मामले सामने आने से इस वर्ष अब तक इसके मामलों की संख्या बढ़कर 400 के पार पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में आज के नये मामलों के साथ ही इस वर्ष अब तक इसके मामलों की संख्या बढ़कर 427 हो गई। नये मामलों में सर्वाधिक 24 मामले जयपुर में सामने आए। इनमें बी लाल जयपुर में 21 एवं एसएमएस अस्पताल में दो तथा एसडीएमएच जयपुर में एक मामला शामिल है। इसी तरह वीआरडीएल झालावाड़ में तीन, जोधपुर एम्स में दो तथा एनएनएमसी जोधपुर में एक नया मामला सामने आया। इनमें जोधपुर में केवल नौ दिन का एक बच्चा भी शामिल है। इसके अलवा जोधपुर में पांच साल का बच्चा भी कोराेना पीड़ित पाया गया जबकि जयपुर में 81 एवं 82 वर्ष की दो वृद्धा को भी कोरोना हो गया।
इस वर्ष अब तक कोरोना के 427 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी हैं। प्रदेश में इन कोरोना मरीजों में 15 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें एसडीएमएच और राजस्थान अस्पताल जयपुर में तीन-तीन, आरएनटी उदयपुर, एम्स जोधपुर एवं एसएमएस अस्पताल जयपुर में दो-दो तथा सी के बिड़ला, साकेत एवं एमजीएच जयपुर में एक-एक कारोना मरीज भर्ती हैं।
इस वर्ष अब तक सर्वाधिक 269 नये मामले जयपुर में सामने आए हैं जबकि उदयपुर में 48, जोधपुर में 29, बीकानेर में 11, चित्तौड़गढ़ में दस तथा अन्य कई जगहों पर इससे कम कोरोना मरीज सामने आये हैं जबकि एक कोरोना का मामला मध्यप्रदेश का शामिल हैं।
जोरा
वार्ता