Sunday, Apr 27 2025 | Time 12:00 Hrs(IST)
मनोरंजन


अस्सी के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित दमदार कहानी है द पैराडाइज : श्रीकांत ओडेला

अस्सी के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित दमदार कहानी है द पैराडाइज : श्रीकांत ओडेला

मुंबई, 08 मार्च (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक श्रीकांत ओडेला का कहना है कि उनकी फिल्म ‘द पैराडाइज’ अस्सी के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दमदार कहानी है, जो समाज में फैले भेदभाव को गहराई से उजागर करती है।

श्रीकांत ओडेला की अगली फिल्म ‘द पैराडाइज’ को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है। हाल ही में मेकर्स ने नेचुरल स्टार नानी का पहला लुक रिलीज़ किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। इसी बीच श्रीकांत ओडेला ने फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि ‘द पैराडाइज’ अस्सी के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दमदार कहानी है, जो समाज में फैले भेदभाव को गहराई से उजागर करती है।

श्रीकांत ने कहा कि ‘द पैराडाइज’ सरकारी सिस्टम, शोषण और अत्याचार की कड़वी सच्चाई को बिना किसी लाग-लपेट के सामने लाएगी,कुछ ऐसा,जो भारतीय सिनेमा में कम ही देखने को मिलता है।इस बार हम समाज की सच्चाइयों को धुंधला करने या छिपाने वाले नहीं हैं। एक फिल्ममेकर के तौर पर मेरी कोशिश है कि इसे सबसे असली रूप में दिखाऊं। ‘द पैराडाइज’ उन फिल्मों में से होगी जो बिना किसी झिझक अपनी बात रखेगी। यह पूरी तरह ओरिजिनल, सच्चाई से भरी हुई और दमदार होगी, जिसमें इतनी ताकत होगी कि दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी बात पहुंचा सके।

श्रीकांत ओडेला ने कहा, यदि मेरी एक हजार कोशिशों से दुनिया के किसी कोने में बैठा एक भी इंसान मेरी फिल्म देखे, तो मैं वो सारी कोशिशें करने को तैयार हूं, क्योंकि मेरी ‘द पैराडाइज’ एक ग्लोबल ऑडियंस के लायक है।

फिल्म ‘द पैराडाइज’ आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, अंग्रेजी, स्पेनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होने वाली है। कन्नड़, मलयालम और बंगाली वर्जन की पहली झलक भी जल्द रिलीज़ होगी। यह फिल्म 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

प्रेम

वार्ता

More News
खुशी कक्कड़ और दिया मुखर्जी का नया लोकगीत 'परदेसिया भईल बा' रिलीज

खुशी कक्कड़ और दिया मुखर्जी का नया लोकगीत 'परदेसिया भईल बा' रिलीज

26 Apr 2025 | 5:09 PM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) गायिका खुशी कक्कड़ और अभिनेत्री दिया मुखर्जी का नया लोकगीत 'परदेसिया भईल बा' रिलीज हो गया है। खुशी कक्कड़ और दिया मुखर्जी की शानदार जोड़ी में लोकगीत 'परदेसिया भईल बा' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

see more..
'क्रेजी' के सेट से सोहम शाह ने दिखाई पर्दे के पीछे की खास अनदेखी तस्वीरें

'क्रेजी' के सेट से सोहम शाह ने दिखाई पर्दे के पीछे की खास अनदेखी तस्वीरें

26 Apr 2025 | 5:07 PM

मुंबई, 26 अप्रैल (वर्ता) बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता सोहम शाह ने अपनी फिल्म क्रेजी के सेट से पर्दे के पीछे की खास अनदेखी तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है।

see more..
शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

26 Apr 2025 | 3:12 PM

संगीतकार शंकर की पुण्यतिथि 26 अप्रैल के अवसर पर मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत में सर्वाधिक कामयाब संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन ने अपने सुरों के जादू से श्रोताओं को कई दशकों तक मंत्रमुग्ध किया और उनकी जोड़ी एक मिसाल के रूप में ली जाती थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब दोनों के बीच अनबन हो गई थी।

see more..