Saturday, Apr 19 2025 | Time 07:39 Hrs(IST)
भारत


राजग सरकार का तीसरा कार्यकाल भारत के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेगा: खंडेलवाल

राजग सरकार का तीसरा कार्यकाल भारत के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेगा: खंडेलवाल

नयी दिल्ली 09 जून (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार स्वर्णिम भारत का निर्माण करेगी।

प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद श्री खंडेलवाल ने रविवार को यहां कहा कि श्री मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेना बेहद ऐतिहासिक और भारत के स्वर्णिम भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है।‌ उन्होंने कहा कि आज से प्रारंभ हुआ राजग सरकार का तीसरा कार्यकाल विशिष्ट उपलब्धियों से भरा होगा।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि आज के शपथ ग्रहण समारोह से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक राष्ट्रवादी एवं मजबूत सरकार का कार्यकाल शुरू हो चुका है जो भारत को विश्व गुरु बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

श्री खंडेलवाल ने देश भर के नौ करोड़ से अधिक व्यापारियों की ओर से श्री मोदी को तीसरे कार्यकाल की शुभकामनाएँ भी दी।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि श्री मोदी के इस तीसरे कार्यकाल में जहां देश की अर्थव्यवस्था और अधिक मज़बूत होगी वहीं व्यापार के बड़े अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ़ आम लोगों के जीवन में भी बड़े सार्थक बदलाव आयेंगे जिससे किसी की आँख में कोई आंसू नहीं होगा और हर चेहरे पर मुस्कुराहट होगी ।

सत्या, उप्रेती

वार्ता

More News
‘मोदी के कारण सनातन संस्कृति पर खुल कर विमर्श होने लगा है’: हरिवंश

‘मोदी के कारण सनातन संस्कृति पर खुल कर विमर्श होने लगा है’: हरिवंश

18 Apr 2025 | 10:03 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 के बाद भारत में सनातन संस्कृति के विमर्श में नये सृजनात्मक आयाम जोड़ कर आधुनिक तकनीकी युग में उसकी प्रासंगिकता को प्रस्थापित किया है, जिससे आज सनातन संस्कृति पर सार्वजनिक रूप से खुल कर विमर्श होने लगा है।

see more..
दिल्ली सरकार बेहतर आधारभूत संरचना, प्रदूषण मुक्त राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध: सिरसा

दिल्ली सरकार बेहतर आधारभूत संरचना, प्रदूषण मुक्त राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध: सिरसा

18 Apr 2025 | 10:22 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार बेहतर आधारभूत संरचना और प्रदूषण मुक्त राजधानी बनाने की दिशा में लगातार प्रतिबद्धता और तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

see more..
मोदी विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का करेंगे उद्घाटन

मोदी विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का करेंगे उद्घाटन

18 Apr 2025 | 10:22 PM

तिरुवनंतपुरम, 18 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो मई को विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे।

see more..
भारत समावेशी न्याय संगत और सतत कृषि के लिए प्रतिबद्ध: शिवराज

भारत समावेशी न्याय संगत और सतत कृषि के लिए प्रतिबद्ध: शिवराज

18 Apr 2025 | 10:22 PM

ब्राजीलिया/ नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) भारत ने समावेशी, न्यायसंगत और सतत कृषि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि छोटे किसानों को जलवायु परिवर्तन, मूल्य अस्थिरता तथा संसाधनों की कमी जैसी चुनौतियों से लड़ने में नीतिगत सहायता की आवश्यकता है।

see more..
शाह ने नक्सलियों से आत्मममर्पण करने की अपील की

शाह ने नक्सलियों से आत्मममर्पण करने की अपील की

18 Apr 2025 | 7:19 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के अगले वर्ष मार्च के अंत तक देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त कराने के संकल्प को दोहराते हुए नक्सलियों से यथाशीघ्र हथियार डालकर आत्मसमर्पण करने की अपील की है।

see more..