Wednesday, Jun 18 2025 | Time 02:33 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


दुनिया ने माना भारतीय सेना की वीरता का लाेहा: शाही

दुनिया ने माना भारतीय सेना की वीरता का लाेहा: शाही

देवरिया,16 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंक परस्त देश पाकिस्तान का जो हाल भारतीय सेना ने किया, उसको पूरी दुनिया ने न सिर्फ देखा बल्कि वीर सैनिकों के पराक्रम का लोहा भी माना है।

श्री शाही ने पत्रकारों से बातचीत मं कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंक के जनक पाकिस्तान के साथ आतंकी, और उनके आकाओं का जो हाल किया है। वह भारत का पराक्रम को दर्शाता है। उन्होंने भारतीय सेना और आपरेशन से जुड़े लोगों के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि भारत वर्ष की रक्षा प्रणाली,उपकरण पर विश्व में और सम्मान पाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मेड इन इंडिया को बढ़ावा देकर रक्षा उपकरण क्षेत्र में भी सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर की बेहतर क्षमता को प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि भारत की मजबूत रक्षा प्रणाली ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत अपनी सरहद तथा अपनी जनता के साथ किसी भी हिमाकत का मजबूती के साथ जवाब देने के लिए संकल्पित है।

श्री शाही ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकियों का कमर तोड़ने का कार्य कर यह साफ संकेत दिया है कि भारत आतंकवाद को नाश करने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना की सहायता से संकल्पित है। उन्होंने आपरेशन सिंदूर चलाने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ भारतीय सेना को सलाम किया।

सं प्रदीप

वार्ता