राज्यPosted at: Feb 26 2025 12:00AM बेगूसराय में बस और दूध टैंकर की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 15 घायल
बेगूसराय, 25 फरवरी (वार्ता) बिहार में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बस और दूध टैंकर के बीच हुयी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा 15 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रानी गांव के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या -28 पर बस और दूध टैंकर के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में बस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 15 लोग गंभीर से घायल हो गये।
. सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जा रहा है।
सं.प्रेम
वार्ता