Wednesday, Jun 25 2025 | Time 09:27 Hrs(IST)
खेल


पीवीएल के चौथे सत्र की नीलामी में तीन खिलाड़ी बिके सबसे महंगे

पीवीएल के चौथे सत्र की नीलामी में तीन खिलाड़ी बिके सबसे महंगे

कालीकट, 08 जून (वार्ता) प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) के चौथे सत्र के लिए रविवार को हुई नीलामी में तीन खिलाड़ी सबसे महंगे बिके। चेन्नई ब्लिट्ज ने प्लैटिनम कैटेगरी से जेरोम विनीत सी, कालीकट हीरोज ने स्थानीय खिलाड़ी शमीमुद्दीन और कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने विनीत कुमार को 22.5 लाख रुपये में खरीदा।

आज यहां आयोजित नीलामी में देशभर की टीमों ने बड़े-बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाई। इस दौरान चेन्नई ब्लिट्ज ने प्लैटिनम कैटेगरी से जेरोम विनीत सी को खरीदने के लिए चेन्नई ब्लिट्ज, बेंगलुरु टॉरपीडोज और कोलकाता थंडर बोल्ट्स के बीच कड़ी टक्कर हुई। आखिर में चेन्नई ने 22.5 लाख रूपये की बोली लगाकर उन्हें अपने पाले में किया। विनीत इससे पहले कालीकट हीरोज का हिस्सा थे। चेन्नई ब्लिट्ज ने प्लैटिनम कैटेगरी से एम. अश्विन राज और समीर चौधरी (राइट टू मैच के तहत) को आठ लाख रूपये में खरीदा।

मेजबान टीम कालीकट हीरोज ने स्थानीय खिलाड़ी शमीमुद्दीन को 22.5 लाख रूपये, अनुभवी सेटर मोहन उक्क्रापांडियन (राइट टू मैच) और संतोश एस को भी आठ-आठ लाख रूपये में टीम में शामिल किया। कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने भी नीलामी में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विनीत कुमार को 22.5 लाख रूपये में खरीदा और उनके साथ अमल के थॉमस को 6.5 लाख रूपये में, इसके अलावा गोल्ड कैटेगरी से जसजोध सिंह को 14.75 लाख रूपये में खरीदकर सबको चौंका दिया।

दिल्ली तूफांस की टीम ने प्लैटिनम कैटेगरी से आयुष को नौ लाख रूपये, गोल्ड कैटेगरी में दिल्ली ने जॉर्ज एंटनी को पांच लाख और मन्नत चौधरी को 6.5 लाख रूपये में अपने साथ जोड़ा। बेंगलुरु टॉरपीडोज ने नीलामी में थोड़ी देरी से हिस्सा लिया लेकिन आते ही उन्होंने गोल्ड कैटेगरी से जिश्नु पीवी को 14 लाख रूपये में खरीद लिया। उनके बाद जोएल बेंजामिन जे को 6.5 लाख रूपये में, और इबिन जोस व रोहित कुमार को पांच-पांच लाख रूपये में टीम में शामिल किया गया। अहमदाबाद डिफेंडर्स ने शॉन टी जॉन को 11.5 लाख रूपये में राइट टू मैच के तहत टीम में बनाए रखा। उनके साथ अंगमुथु को 11 लाख रूपये और अखिन जी. एस. को 10.5 लाख में खरीदा। हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने प्लैटिनम कैटेगरी से शिखर सिंह को 16 लाख रूपये में खरीदा। इसके अलावा अमन कुमार को 11.5 लाख रूपये और दीपु वेणुगोपाल को 5.75 लाख रूपये में टीम में शामिल किया।

मुंबई मीटियर्स ने प्लैटिनम कैटेगरी से कार्तिक ए और लाड ओम वसंत को आठ-आठ लाख रूपये में खरीदा। गोल्ड कैटेगरी में उन्होंने विपुल कुमार (राइट टू मैच) को 6.25 लाख रूपये और सोनू व निखिल को पांच-पांच लाख रूपये में अपने साथ जोड़ा। लीग में पहली बार भाग ले रही गोवा गार्डियंस ने प्लैटिनम कैटेगरी से प्रिंस और रमणाथन को आठ-आठ लाख रूपये में खरीदा। उनके साथ अमित चौकर को पांच लाख में टीम में शामिल किया गया। कोलकाता थंडर बोल्ट्स ने गोल्ड कैटेगरी में पंकज शर्मा को छह लाख रूपये में, इसके तुरंत बाद स्रजन शेट्टी को पांच लाख में खरीदा है।

राम

वार्ता

More News
प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और बारिश बने इंग्लैंड की जीत में बाधा

प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और बारिश बने इंग्लैंड की जीत में बाधा

24 Jun 2025 | 10:23 PM

लीड्स 24 जून (वार्ता) प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर (दो-दो विकेट) के झटको को झेलते हुए इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के पांचवें एवं आखिरी दिन मंगलवार को मैदान गिला होने के कारण खेल रोके जाने के समय चायकाल तक चार विकेट पर 269 रन बना लिये है। अभी उसे मैच जीतने के लिए 102 रन और बनाने है और छह विकेट उसके पास शेष है।

see more..