Thursday, Jul 17 2025 | Time 12:18 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


बस्ती मे सड़क दुर्घटना मे तीन साधुओं की मौत

बस्ती मे सड़क दुर्घटना मे तीन साधुओं की मौत

बस्ती 15 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के परशुरापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को तीन साधुओं को एक अनियंत्रित पिकप वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मखौड़ा धाम से 84 कोसी परिक्रमा पूर्ण करके तीन साधु राम मिलन पाल निवासी ग्राम भागीपुर थाना इनायतनगर अयोध्या,अच्छेलाल,रामभजन निवासी ग्राम डिगुरी थाना पनियरा जनपद महराजगंज दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे थे। अभी परशुरापुर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव के समीप ही पहुंचे थे तभी कि अनियंत्रित पिकप ने टक्कर मार दिया जिससे तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये और उनकी मौत हो गयी है।

प्रत्यक्ष दर्शियों का मानना है कि चालक को छपकी आ गयी जिससे पिकप अनियंत्रित हो गया और इतनी बड़ी घटना हो गयी है।

सं प्रदीप

वार्ता