Thursday, Mar 20 2025 | Time 00:14 Hrs(IST)
मनोरंजन


फिल्म स्वीट ड्रीम्स का ट्रेलर रिलीज

फिल्म स्वीट ड्रीम्स का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, 20 जनवरी (वार्ता) विक्‍टर मुखर्जी निर्देशित फिल्‍म ‘स्‍वीट ड्रीम्‍स‘ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

जियो स्‍टूडियोज और मैंगो पीपुल मीडिया के साथ मिलकर डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार दर्शकों को एक अनूठे सफर पर ले जाने के लिये तैयार है। इस सफर का नाम स्‍वीट ड्रीम्‍स है और यह 24 जनवरी से स्‍ट्रीम होगा। विक्‍टर मुखर्जी निर्देशित इस फिल्‍म में दो अजनबियों की एक असाधारण कहानी है, जो उन्‍हें सपनों की दुनिया से जोड़ती है।

मिथिला पालकर, अमोल पराशर, मीयांग चैंग और सौरासेनी मैत्रा जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘स्‍वीट ड्रीम्‍स’ का निर्माण ज्‍योति देशपांडे, नेहा आनंद और प्रांजल खांधदिया ने किया है। इस फिल्‍म का साउंडट्रैक मुकुंद सूर्यवंशी, शुभम शिरुले, देव अरिजीत और आकाशदीप सेनगुप्‍ता की प्रतिभाशाली टीम ने तैयार किया है।

स्वीट ड्रीम्स की कहानी के केंद्र में केनी है, जो 29 साल का एक रीसाइक्लिंग आर्टिस्ट है और अपने पिछले दर्दनाक ब्रेकअप से उबरने की कोशिश कर रहा है। वहीं दिया एक महत्वाकांक्षी सॉन्गराइटर है, जो अपने करियर के साथ-साथ अपने वर्तमान रिश्ते को भी संभाल रही है। उनकी ज़िंदगी तब एक असाधारण मोड़ लेती है, जब एक वायरल मीम उनके सपनों को जोड़ता है, जिससे वे कल्पना और वास्तविकता के बीच की महीन रेखा पर सवाल उठाने लगते हैं।

निर्देशक विक्टर मुखर्जी ने कहा,स्वीट ड्रीम्स केवल एक प्रेम कहानी नहीं है। यह अवचेतन में झांकने और असाधारण को पाने की मिलेनियल इच्छा का पता लगाने की यात्रा है, जबकि अक्सर वर्तमान की सुंदरता को अनदेखा किया जाता है। इस फिल्म के माध्यम से, मैं दर्शकों को फिल्म की अद्भुत लेकिन जमीन से जुड़ी हुई धुन का एहसास देना चाहता था। मुझे खुशी है कि मिथिला और अमोल ने केनी और दिया को इतनी सच्चाई और दिल से जीवंत किया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।

दिया की भूमिका निभाने वाली मिथिला पालकर ने कहा,दिया की कहानी कई लोगों को खुद से जुड़ी महसूस होगी क्योंकि वह उलझन में, महत्वाकांक्षी और कुछ अधिक की तलाश में है। केनी के साथ साझा किए गए सपने केवल रोमांस के बारे में नहीं हैं; वे यह समझने के बारे में हैं कि वास्तव में क्या मायने रखता है। इस फिल्म की शूटिंग मेरे लिए एक भावनात्मक यात्रा की तरह थी और मुझे उम्मीद है कि ट्रेलर दर्शकों को उस जादू की झलक देगा जिसे हमने बनाने की कोशिश की है। यह सब विक्टर सर के विजन और मेरे अद्भुत को-स्टार अमोल के बिना संभव नहीं हो पाता। डिज़्नी+ हॉटस्टार जैसे मंच के साथ, हमें उम्मीद है कि हमारी फिल्म नए आयामों को छू सकेगी।

केनी का किरदार निभाने वाले अमोल पराशर ने कहा,केनी ऐसा किरदार है जो अपने अतीत और गहरे संबंध की संभावना के बीच फंसा हुआ है। इसे निभाना एक गहन लेकिन संतोषजनक अनुभव था। ट्रेलर दिखाता है कि स्वीट ड्रीम्स कैसे यथार्थवाद को कल्पनाशील तत्वों के साथ खूबसूरती से जोड़ता है। मैं इस तरह के गहरे किरदार को निभाने के लिए आभारी हूं और मिथिला जैसे प्रतिभाशाली सह-कलाकार के साथ काम करना बहुत खास था। दर्शकों के साथ इस सपनों की दुनिया में गोता लगाने का मुझे बेसब्री से इंतजार है, वह भी केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार पर।

प्रेम

वार्ता

More News
सोनी एंटरटेनमेंट का लोकप्रिय शो सीआईडी अब एनीमेशन में होगा प्रसारित

सोनी एंटरटेनमेंट का लोकप्रिय शो सीआईडी अब एनीमेशन में होगा प्रसारित

19 Mar 2025 | 7:43 PM

नयी दिल्ली, 19 मार्च (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने पसंदीदा शो सीआईडी को एनीमेशन के साथ लेकर आ रहा है।

see more..
साइंस - फिक्शन सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘बैदा’ शुक्रवार को होगी रिलीज

साइंस - फिक्शन सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘बैदा’ शुक्रवार को होगी रिलीज

19 Mar 2025 | 5:34 PM

नयी दिल्ली 19 मार्च (वार्ता) बैदा एक अनूठी बॉलीवुड साइंस-फिक्शन सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है जो दृश्यम और शैतान-फेम पैनोरमा स्टूडियो द्वारा इस शुक्रवार, 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा रही है।

see more..
डॉट उर्फ अदिति सैगल बड़े पर्दे पर साइंस-फिक्शन थ्रिलर 'डेसिबल' के साथ डेब्यू करेंगी

डॉट उर्फ अदिति सैगल बड़े पर्दे पर साइंस-फिक्शन थ्रिलर 'डेसिबल' के साथ डेब्यू करेंगी

19 Mar 2025 | 5:34 PM

मुंबई,19 मार्च (वार्ता) मल्टी-टैलेंटेड आर्टिस्ट डॉट उर्फ अदिति सैगल साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म 'डेसिबल' के साथ डेब्यू करने जा रही हैं।

see more..
फिल्म चथा पाचा: रिंग ऑफ राउडीज के साथ रील वर्ल्ड एंटरटेनमेंट मलयालम सिनेमा में करेगा प्रवेश

फिल्म चथा पाचा: रिंग ऑफ राउडीज के साथ रील वर्ल्ड एंटरटेनमेंट मलयालम सिनेमा में करेगा प्रवेश

19 Mar 2025 | 5:20 PM

मुंबई, 19 मार्च (वार्ता) रील वर्ल्ड एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस अपनी नयी परियोजना चथा पाचा: रिंग ऑफ राउडीज के साथ मलयालम सिनेमा में प्रवेश करने वाला है।

see more..
सोनी बीबीसी अर्थ पर ‘ट्राइबल बूटकैम्प’ सीजन 2 शुरू

सोनी बीबीसी अर्थ पर ‘ट्राइबल बूटकैम्प’ सीजन 2 शुरू

19 Mar 2025 | 5:10 PM

मुंबई, 19 मार्च (वार्ता) सोनी बीबीसी अर्थ ने अपने बहुप्रतीक्षित शो ‘ट्राइबल बूटकैम्प’ का दूसरा सीजन शुरू कर दिया है।

see more..