मुंबई,14 फरवरी (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री रति पांडेय स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रिश्ते’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बनी फिल्म रिश्ते का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है। फिल्म के निर्माता शर्मिला आर. सिंह और प्रस्तुतकर्ता रौशन सिंह हैं। फिल्म ‘रिश्ते’ 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
निर्माता रौशन सिंह ने कहा, “फिल्म ‘रिश्ते’ एक ऐसी कहानी पर बनी है, जो हर परिवार से जुड़ती है। इसमें समाज के रिश्तों और उनकी जटिलताओं को बखूबी दिखाया गया है। खेसारीलाल यादव इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और भावनात्मक दृश्यों में नजर आएंगे। यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने वाली होगी।”
वहीं, निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने कहा कि “‘रिश्ते’ सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि इसमें भावनाओं का गहरा समावेश है। यह फिल्म दर्शकों को अपने परिवार और समाज के प्रति नई सोच प्रदान करेगी। खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की केमिस्ट्री भी दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण होगी।”
फिल्म रिश्ते में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय के अलावा आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय भी शामिल हैं। इस फिल्म के संगीतकार ओम झा, छोटे बाबा और कृष्णा बेदर्दी हैं।
प्रेम
वार्ता