मनोरंजनPosted at: Mar 10 2025 7:04PM आइफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में टीवीएफ का जलवा, पंचायत 3 और कोटा फैक्ट्री 3 ने मारी बाजी
जयपुर, 10 मार्च (वार्ता) पिंकसिटी जयपुर में 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में पंचायत 3 ने बेस्ट सीरीज और कोटा फैक्ट्री 3 ने बेस्ट स्टोरी का अवार्ड अपने नाम कर लिया।
द वायरल फीवर (टीवीएफ) ने पंचायत 3 और कोटा फैक्ट्री 3 के लिये अवार्ड जीत कर डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में नयी उपलब्धि हासिल की है। आइफा में बेस्ट सीरीज से पंचायत सीजन 3 को नवाजा गया, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दीपक कुमार मिश्रा को पंचायत सीजन 3 के लिए मिला। पुरुष की कैटेगरी में बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल का पुरस्कार जितेंद्र कुमार को पंचायत सीजन 3 के लिये दिया गया। पुरुष की कैटेगरी में बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए सपोर्टिंग रोल फैसल मलिक को पंचायत सीजन 3 के लिए मिला। सीरीज में बेस्ट स्टोरी का पुरस्कार कोटा फैक्ट्री सीजन 3 को दिया गया।
पावरहाउस कंटेंट क्रिएटर्स टीवीएफ ने वेब सीरीज कैटेगरी में हर बड़े अवॉर्ड पर कब्ज़ा जमाकर अपनी बादशाहत साबित कर दी।
समीक्षा प्रेम
वार्ता