Wednesday, Jun 18 2025 | Time 01:36 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


भदोही में पिकअप की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत

भदोही में पिकअप की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत

भदोही, 13 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के दुर्गागंज क्षेत्र में सोमवार की अर्धरात्रि में तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मतेथू-बीरमपुर गांव के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से जा भिड़ी। इस हादसे में धर्मेंद्र सिंह (39) और आयुष सिंह (15) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई थे जो बारात से वापस लौट रहे थे।

सं प्रदीप

वार्ता