राज्यPosted at: Jan 17 2025 11:50PM महाेबा में सड़क हादसे में दो मरे
महोबा 17 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस उप अधीक्षक दीपक दुबे ने बताया कि रिवई गाँव निवासी चतुर सिंह (35) अपने हम उम्र साथी दीपक के साथ बांदा जिले के मटोंध में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के उपरान्त बाइक से घर वापस लोट रहा था कि कबरई कस्बे में वर्मा पेट्रोल पम्प के निकट उनकी बाइक की सामने से तेज रफ़्तार में आ रहे ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी।
सं प्रदीप
वार्ता