राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 24 2024 2:32PM मिर्जापुर में सड़क हादसे में दो मरे
मिर्जापुर,24 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के हालिया क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गम्भीर रूप घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हालिया बाजार हरिजन बस्ती निवासी संतोष कुमार (40), श्रवण कुमार (24), शुभम कुमार (15) और आशीष कुमार (13) बाईक पर सवार होकर गुरुवार रात ग्राम सिलहटा से बारात से वापस अपने घर लौट रहे थे कि ग्राम गुर्गी के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी।
इस हादसे में संतोष व शुभम की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि श्रवण व आशीष घायल हो गये। डाक्टरों के अनुसार दोनों की स्थिति गंभीर है। पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
सं प्रदीप
वार्ता