Thursday, Mar 27 2025 | Time 02:12 Hrs(IST)
राज्य


महोबा में ट्रकों की भिड़ंत में दो चालकों की मौत

महोबा में ट्रकों की भिड़ंत में दो चालकों की मौत

महोबा 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खन्ना क्षेत्र में दो ट्रकों की आमने सामने हुयी भिड़ंत में दोनों के चालको की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने गुरुवार को बताया कि कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में खन्ना टोल प्लाजा के पास यह हादसा रात में करीब दो बजे उस समय हुआ जब कबरई मंडी से ग्रिट लोधी करके एक ट्रक कानपुर जा रहा था कि तभी सामने से महोबा की ओर अत्यंत तीव्र रफ्तार में आ रहा दूसरा ट्रक उससे सामने से टकरा गया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गयी। बीच सड़क हुये हादसे के बाद राजमार्ग में दोनों ओर सैकड़ो की संख्या में वाहन फंस गये। आग की लपटो में घिरी दोनों गाड़ियों में उनके चालक बुरी तरह फंसे होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सके और झुलस कर उनकी मृत्यु हो गयी।

उन्होने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही महोबा से फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेज राहत कार्य शुरू कराये गए। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख़ हो गए थे। ट्रक चालकों के अधजले कँकाल निकाल कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है ओर

पोस्टमार्टम को भेजा है। हादसे में मौत का शिकार बने ट्रक चालक बिपिन मौर्य (35) उन्नाव जिले में सोहरा मऊ अंतर्गत गाव् भेंसोरा का निवासी है जबकि दूसरा राजकुमार पाल कानपुर का रहने वाला था।

पुलिस ने सूचना भेज कर दोनों ट्रकों के मालिकों को बुलाया है ओर घटना की जांच कर रही है।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर अपनी सियासी जमीन तलाश रहे तेजस्वी : प्रभाकर

वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर अपनी सियासी जमीन तलाश रहे तेजस्वी : प्रभाकर

27 Mar 2025 | 12:48 AM

पटना, 26 मार्च (वार्ता) बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू रिपीट लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि श्री लालू यादव की राजनीति तो कब का दम तोड़ चुकी है और तेजस्वी अपने पिता के नक्शे कदम पर तुष्टीकरण की राजनीति करते रहे तो उनकी भी सियासत का जल्दी ही अंत हो जाएगा।

see more..
पटना जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल ईनामी कुख्यात अपराधी रौशन कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया

पटना जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल ईनामी कुख्यात अपराधी रौशन कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया

27 Mar 2025 | 12:32 AM

पटना, 26 मार्च (वार्ता) बिहार में पटना जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल ईनामी कुख्यात अपराधी रौशन कुमार ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

see more..