राज्य » राजस्थानPosted at: May 20 2025 11:57PM मोदी के नेतृत्व में हमारे जवानों ने दुनिया को दिखाई भारत की ताकत

जयपुर, 20 मई (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में बड़ा बदलाव आया है और इस नए भारत में सेना दुश्मन को उसके घर में घुसकर धूल चटाने लगी है।
श्री शर्मा मंगलवार को जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और यात्रा को संबोधित करते हुए बात कही।उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया को भारत की ताकत दिखाई है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेनाओं को दुश्मन पर कार्रवाई की खुली छूट देकर आतंकवादियों और उनके आकाओं को ऐसा सबक सिखाया है, जिसे उनकी कई पीढ़ियां याद रखेंगी। इससे पहले भी हमनें आतंकवादियों और उनके आकाओं को सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के माध्यम से करारा जवाब दिया है।
इस दौरान उन्होंने यात्रा का नेतृत्व करते हुए आमजन के साथ पदयात्रा की और उनका उत्साहवर्धन किया। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया और लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए। श्री शर्मा ने कहा कि यह यात्रा हमारे देश के वीर जवानों और माताओं-बहनों के सम्मान को समर्पित है। हमारी सेना ने पहलगाम में धर्म पूछकर बहनों का सुहाग उजाड़ने वाले आंतकियों पर करारा प्रहार किया और उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। श्री शर्मा ने कहा कि सेना ने जिम्मेदारी के साथ विवेकपूर्ण कार्रवाई करते हुए सिर्फ पाकिस्तान स्थित आंतकी अड्डो को ही निशाना बनाया। वहां के नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
श्री शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
जोरा
वार्ता