बेंगलुरु 24 फरवरी (वार्ता) यूपी वॉरियर्स ने सोमवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के नौवें मैच में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दीप्ति ने टॉस का कोई खास महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्ररक्षण में आज रात से बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा वह भी पहले क्षेत्ररक्षण करना चाहती थी। लेकिन ओस का असर यहां उतना बड़ा नहीं है, इसलिए अगर वे अच्छा स्कोर बना पाते हैं, तो वे खेल में बने रहेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एकादश: स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेट कीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, किम गर्थ, एकता बिष्ट और रेणुका सिंह।
यूपी वॉरियर्स एकादश: किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, श्वेता सेहरावत, ग्रेस हैरिस, उमा छेत्री (विकेट कीपर), चिनेल हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर और क्रांति गौड़।
राम
वार्ता