खेलPosted at: Feb 5 2025 7:32PM उत्तराखंड को मिली पहली शॉटगन शूटिंग रेंज, आर्या ने किया लोकार्पण

रुद्रपुर/नैनीताल, 05 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड में जुटाई जा रही नई खेल सुविधाओं की माला में बुधवार को एक मोती और जुड़ गया। बुधवार को प्रदेश को पहली शाटगन शूटिंग रेंज मिल गई।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में नवनिर्मित शूटिंग रेंज का लोकार्पण किया।
नेशनल गेम की शॉटगन और स्कीट स्पर्धा के लिए रुद्रपुर की 46 पीएससी वाहिनी का चयन किया गया था। इसके लिए शूटिंग रेंज बनने में तकरीबन तीन से चार महीने का समय लगता है। पर रुद्रपुर में दिन रात काम करके शूटिंग रेंज को 40 दिन के भीतर तैयार कर दिया गया है।
इसी शूटिंग रेंज में नेशनल गेम के तहत होने वाले शॉट गन और स्कीट इवेंट का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। रुद्रपुर के साइकलिंग वैलोड्रोम की तरह यह खेल अवस्थापना की दिशा में बड़ा कदम है।
खेल मंत्री ने कहा कि बहुत शॉर्ट नोटिस पर जिस तरह दिन-रात काम करके रिकॉर्ड 40 दिन के अंदर इस शूटिंग रेंज को तैयार किया गया है, वह प्रशंसनीय है।
अंतरराष्ट्रीय और अर्जुन अवार्डी शूटर्स समेत अन्य खिलाड़ियों ने बुधवार से इस रेंज में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। इस दौरान खेल मंत्री ने भी शूटिंग करने का आनंद लिया।
खेल मंत्री ने खटीमा और चकरपुर में मलखंभ आयोजन स्थलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे उत्तराखंड के मलखंभ खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई भी की।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता