Sunday, Jun 15 2025 | Time 05:04 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर विवादित बयान के बाद तोड़फोड़

विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर विवादित बयान के बाद तोड़फोड़

मुरादाबाद, 18 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सामाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर रामगोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर दिये गये विवादित बयान के बाद असामाजिक तत्वों ने उस निर्माणाधीन पार्क में तोड़फोड की जिसकी नींव सपा नेता ने तीन दिन पहले ही रखी गयी थी। इस मामले में विधायक हाजी फ़हीम इरफ़ान की ओर से बिलारी थाने में दी गयी तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया।

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख महासचिव व सांसद प्रो रामगोपाल यादव के हाथों नींव रखे जाने के तीन दिन बाद ही असामाजिक तत्वों ने पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव स्मृति उपवन को निशाना बनाकर उसमें जमकर तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ को प्रोफेसर यादव के विवादित बयान से जोड़ कर देखा जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए मामले की जांच कर रही है। विधायक की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज़ कर ली है।

आपरेशन सिंदूर के दौरान देश की आवाज बनीं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह समेत दोनों वीरांगनाओं पर राजनेताओं के अमर्यादित बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मुरादाबाद में बिलारी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक मुहम्मद फ़हीम इरफ़ान द्वारा पार्टी संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की याद में एक उपवन बनाया जा रहा है।निर्माणाधीन बिलारी उपवन का शिलान्यास सामाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा 15 मई को किया गया था।इस दौरान उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि आपरेशन सिंदूर को एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती द्वारा अंजाम दिया गया था। वहीं युद्ध के दौरान प्रेस ब्रीफिंग का दायित्व कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह तथा विदेश सचिव मिसरी द्वारा किया गया था।

सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एक मुसलमान,दूसरा जाटव और तीसरा यादव समेत ये तीनों पीडीए से आते हैं।इस तरह एक तरह से पूरा युद्ध पीडीए ने ही लड़ा है।सपा नेता यहीं नहीं रुके उन्होंने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को हरियाणा में जन्मी कथित रूप से चमार जाति की बताया था।तब से उनके इस बयान के बाद लोगों में उबाल आ गया।

इस विवादित बयान को लेकर हिन्दू संगठनों तथा दलितों में आक्रोश व्याप्त हो गया।इस संबंध में प्रोफेसर सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के ख़िलाफ़ मुक़दमा कराएं जाने को लेकर सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी थी।

गौरतलब है कि इससे पूर्व मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की वरिष्ठ अधिकारी सोफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर पहले से ही बवाल छिड़ा हुआ है।

इसी के चलते बीती शनिवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा मुलायम सिंह यादव स्मृति उपवन में तोड़फोड़ की गई है।जिसको लेकर सपा विधायक हाजी फ़हीम इरफ़ान की ओर से बिलारी थाने में तहरीर दी गई थी जिसपर स्थानीय थाना पुलिस द्वारा अज्ञात के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ कर ली गई है।

सं सोनिया

वार्ता