Sunday, Apr 27 2025 | Time 13:03 Hrs(IST)
मनोरंजन


प्राइम वीडियो पर आज से स्ट्रीम होगी वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन'

प्राइम वीडियो पर आज से स्ट्रीम होगी वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन'

मुंबई, 19 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड स्टार वरूण धवन की फिल्म बेबी जॉन आज से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

प्राइम वीडियो, ने आज एक जबरदस्त ऐलान किया है। अब एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन का एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। फिल्म का निर्देशन कलीज ने किया है।बेबी जॉन में वरुण धवन लीड रोल में हैं, उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार निभा रहे हैं। खास बात ये है कि फिल्म में सलमान खान, सान्या मल्होत्रा और शीबा चड्ढा का स्पेशल कैमियो भी देखने को मिलेगा।

बेबी जॉन को जियो स्टूडियोज ने एटली और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है।

निर्माता एटली ने कहा, बेबी जॉन एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे। वरुण धवन इस फिल्म में एक जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जो पहले कभी नहीं देखा गया। उनके साथ जैकी सर, कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी जैसे टैलेंटेड एक्टर्स ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है।इस फिल्म में बेबी ज़ारा ने अपना डेब्यू किया है, और उसकी मासूमियत और नैचुरल चार्म ने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी। निर्देशक कलीज ने एक्शन और इमोशन का बेहतरीन तालमेल बिठाया है, जिससे बेबी जॉन सभी एक्शन-ड्रामा लवर्स के लिए एक परफेक्ट एंटरटेनिंग फिल्म बन गई है। मुझे पूरा यकीन है कि जब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, तो दुनियाभर के दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे।

वरुण धवन ने कहा, बेबी जॉन मेरे करियर का एक अहम पड़ाव है, जिसने मुझे अपनी कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर कुछ नया करने की चुनौती दी,सिर्फ फिज़िकली ही नहीं, बल्कि एक्टिंग के लिहाज से भी। एक फुल-फ्लेज्ड एक्शन फिल्म को लीड करने का मेरा सपना था, और जब मुझे एटली जैसे शानदार फिल्ममेकर के साथ काम करने का मौका मिला, तो मैंने इसे पूरी तरह से अपनाया। इस किरदार के लिए मैंने इंडियन सिनेमा के लेजेंडरी एक्शन आइकन्स से इंस्पिरेशन ली। डायरेक्टर कलीज, कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, जैकी सर और हमारी पूरी टीम के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा। सभी ने इस फिल्म को खास बनाने में जी-जान लगा दी। मुझे बेहद खुशी है कि बेबी जॉन अब दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचेगी, जब यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस प्लेटफॉर्म के साथ मेरा लंबा और बेहतरीन रिश्ता रहा है, और मुझे यकीन है कि दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद करेंगे।

प्रेम

वार्ता

More News
फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान

27 Apr 2025 | 12:46 PM

पुण्यतिथि 27 अप्रैल के अवसर पर मुंबई, 27 अप्रैल (वार्ता) फिल्म इंडस्ट्री में फिरोज खान को स्टाइल आइकॉन के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने नायक की परंपरागत छवि के विपरीत अपनी एक विशेष शैली गढ़ी जो आकर्षक और तड़क-भड़क वाली छवि थी।

see more..
शानदार अभिनय से दर्शकों के बीच विशिष्ट पहचान बनायी विनोद खन्ना ने

शानदार अभिनय से दर्शकों के बीच विशिष्ट पहचान बनायी विनोद खन्ना ने

27 Apr 2025 | 12:45 PM

पुण्यतिथि 27 अप्रैल के अवसर पर मुंबई, 27 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड में विनोद खन्ना को ऐसे अभिनेता के तौर पर याद किया जाता है, जिन्होंने बतौर खलनायक अपने करियर का आगाज कर नायक के रूप में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के बीच विशिष्ट पहचान बनायी।

see more..
खुशी कक्कड़ और दिया मुखर्जी का नया लोकगीत 'परदेसिया भईल बा' रिलीज

खुशी कक्कड़ और दिया मुखर्जी का नया लोकगीत 'परदेसिया भईल बा' रिलीज

26 Apr 2025 | 5:09 PM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) गायिका खुशी कक्कड़ और अभिनेत्री दिया मुखर्जी का नया लोकगीत 'परदेसिया भईल बा' रिलीज हो गया है। खुशी कक्कड़ और दिया मुखर्जी की शानदार जोड़ी में लोकगीत 'परदेसिया भईल बा' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

see more..
'क्रेजी' के सेट से सोहम शाह ने दिखाई पर्दे के पीछे की खास अनदेखी तस्वीरें

'क्रेजी' के सेट से सोहम शाह ने दिखाई पर्दे के पीछे की खास अनदेखी तस्वीरें

26 Apr 2025 | 5:07 PM

मुंबई, 26 अप्रैल (वर्ता) बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता सोहम शाह ने अपनी फिल्म क्रेजी के सेट से पर्दे के पीछे की खास अनदेखी तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है।

see more..