Monday, Mar 24 2025 | Time 03:00 Hrs(IST)
खेल


नोमान के पंजे से वेस्टइंडीज बेदम,पाक को मिली 202 रन की बढ़त

नोमान के पंजे से वेस्टइंडीज बेदम,पाक को मिली 202 रन की बढ़त

मुल्तान 18 जनवरी (वार्ता) नोमान अली (39 रन पर पांच विकेट) और साजिद खान (65 रन पर चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 रन पर समेट कर 93 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 109 रन बना लिये थे और इस प्रकार उसकी कुल लीड 202 रन की हो चुकी है। कामरान गुलाम नौ और सउद शकील दो रन बना कर क्रीज पर टिके हुये थे। इससे पहले कप्तान शान मसूद (52) और मोहम्मद हुरैरा (29) ने 67 रन जोड़े। मसूद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गये। पहली पारी में आठ रन का योगदान देने वाले बाबर आजम (5) का बल्ला आज भी नहीं चला और वह 11 गेंद खेल कर वारिकेन का दूसरा शिकार बने।

इससे पहले साजिद खान ने अपने पहले स्पेल के लगातार दो ओवरों में मिकाइल लुइस (1),केसी कार्टी(0) और केवम हॉज (4) का विकेट चटका कर मेहमान टीम के खेमे में हलचल मचा दी वहीं दूसरे छोर पर नोमान अली वेस्टइंडीज पर कहर बरपा रहे थे। उन्होने ऐलेक एथनेज (6),जस्टिन ग्रीव्स (4),टेविन इमलाक (6) के विकेट झटक कर कैरिबियन बल्लेबाजी की हवा निकाल दी। हालांकि गुडाकेश मोती (19) के अलावा जेडेन सील्स (22) और जोमेल वारकेन (31 नाबाद) ने अपने हाथ खोले और वेस्टइंडीज पारी के स्कोर को तीन अंक तक ले जाने में सफल हो सका।

आज पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी के कल के स्कोर चार विकेट पर 143 रन से आगे खेलना शुरु किया। कल के नाबाद बल्लेबाज सउद शकील (84) और मो रिजवान (71) ने अपनी साझीदारी को आगे बढाया मगर दोनो के आउट होने के बाद मेजबान टीम की पारी जल्द ही सिमट गयी।

प्रदीप

वार्ता

More News

23 Mar 2025 | 11:12 PM

see more..
निशानेबाजी में सुमेधा पाठक, तीरंदाजी में शीतल देवी और पावरलिफ्टिंग में जसप्रीत कौर ने मारी बाजी

निशानेबाजी में सुमेधा पाठक, तीरंदाजी में शीतल देवी और पावरलिफ्टिंग में जसप्रीत कौर ने मारी बाजी

23 Mar 2025 | 10:36 PM

नयी दिल्ली, 23 मार्च (वार्ता) खेलो इंडिया पैरा गेम्स के दूसरे संस्करण के चौथे दिन रविवार को निशानेबाजी में सुमेधा पाठक ने रुबीना फ्रांसिस को, तीरंदाजी में शीतल देवी ने ओडिशा की पायल नाग को हराया तथा पंजाब की पावरलिफ्टर जसप्रीत कौर ने राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़ते हुए सुर्खियाँ बटोरीं।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 156 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 156 रनों का लक्ष्य

23 Mar 2025 | 9:37 PM

चेन्नई 23 मार्च (वार्ता) तिलक वर्मा (31), सूर्यकुमार यादव (29) और दीपक चाहर (नाबाद 28) रनों की शानदार पारियों के दम मुम्बई इंडियंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 156 रनों का लक्ष्य दिया

see more..