Saturday, Apr 19 2025 | Time 16:59 Hrs(IST)
खेल


महिला क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर नौ अप्रैल से पाकिस्तान में

महिला क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर नौ अप्रैल से पाकिस्तान में

दुबई, 14 मार्च (वार्ता) आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 में अंतिम दो स्थानों के लिए छह टीमों के बीच नौ से 19 अप्रैल तक क्वालीफायर टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जायेगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार इस राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट के सभी 15 मैच पाकिस्तान में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन (एलसीसीए) स्टेडियम में नौ से 19 अप्रैल खेले जायेंगे।

इस टूर्नामेंट की शीर्ष दो टीमें भारत में अक्टूबर और नवंबर में होने वाले महिला क्रिकेट विश्वकप में खेलेंगी।

क्वालीफायर के छठे संस्करण में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें चार पूर्ण सदस्य - पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बंगलादेश और आयरलैंड शामिल हैं। स्कॉटलैंड और थाईलैंड टूर्नामेंट की अन्य दो टीमें हैं।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका, श्रीलंका और मेज़बान भारत 10 टीमों वाली आईसीसी महिला चैंपियनशिप (2023-25) में शीर्ष छह में रहने के कारण पहले ही विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

क्वालीफायर का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को गद्दाफी स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच होगा। वहीं वेस्टइंडीज का मुक़ाबला एलसीसीए में स्कॉटलैंड से होगा।अगले दिन बंगलादेश और थाईलैंड एलसीसीए में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “ये छह टीमें महिला क्रिकेट विश्व कप से बस एक कदम दूर हैं और मुझे यकीन है कि वे प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार होंगी। आईसीसी की ओर से, मैं सभी भाग लेने वाली टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि भारत में होने वाले विश्व कप की तैयारी के तौर पर लाहौर में कुछ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखने को मिले।”

नौ अप्रैल को गद्दाफी स्टेडियम (दिन) वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड - एलसीसीए,

10 अप्रैल को थाईलैंड बनाम बंगलादेश - एलसीसीए (दिन)

11 अप्रैल पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड - एलसीसीए (दिन),आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज - गद्दाफी स्टेडियम (दिन)

13 अप्रैल स्कॉटलैंड बनाम थाईलैंड - एलसीसीए (दिन), बंगलादेश बनाम आयरलैंड - गद्दाफी स्टेडियम (दिनरात्रि)

14 अप्रैल पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज - गद्दाफी स्टेडियम (दिनरात्रि)

15 अप्रैल थाईलैंड बनाम आयरलैंड - एलसीसीए (दिन), स्कॉटलैंड बनाम बंगलादेश - गद्दाफी स्टेडियम (दिनरात्रि)

17 अप्रैल बंगलादेश बनाम वेस्टइंडीज - एलसीसीए (दिन), पाकिस्तान बनाम थाईलैंड - गद्दाफी स्टेडियम (दिन रात्रि)

18 अप्रैल आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड - गद्दाफी स्टेडियम (दिनरात्रि)

19 अप्रैल पाकिस्तान बनाम बंगलादेश - एलसीसीए (दिन), वेस्टइंडीज बनाम थाईलैंड - गद्दाफी स्टेडियम (दिनरात्रि)।

राम

वार्ता

More News
चंडीगढ़ में आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती

चंडीगढ़ में आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती

19 Apr 2025 | 4:21 PM

चंडीगढ़ 19 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच में लय और मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ उतरेगी।

see more..
डे मिनौर को हराकर अलकाराज़ बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल में

डे मिनौर को हराकर अलकाराज़ बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल में

19 Apr 2025 | 3:14 PM

मैड्रिड, 19 अप्रैल (वार्ता) शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अलकाराज़ ने एलेक्स डे मिनौर पर सीधे सेटों में जीत के साथ बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

see more..
डे मिनौर को हराकर अलकाराज़ बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल में

डे मिनौर को हराकर अलकाराज़ बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल में

19 Apr 2025 | 2:51 PM

मैड्रिड, 19 अप्रैल (वार्ता) शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अलकाराज़ ने एलेक्स डे मिनौर पर सीधे सेटों में जीत के साथ बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

see more..
हम एक इकाई के तौर पर बल्लेबाजी नहीं कर सके: पाॅटीदार

हम एक इकाई के तौर पर बल्लेबाजी नहीं कर सके: पाॅटीदार

19 Apr 2025 | 2:46 PM

बेंगलुरु, 19 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मिली का हार का ठीकरा खराब बल्लेबाजी पर फोड़ते हुये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि उनके बल्लेबाज एक इकाई के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर सके।

see more..
एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी भारतीय हॉकी टीम: फुल्टन

एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी भारतीय हॉकी टीम: फुल्टन

19 Apr 2025 | 2:43 PM

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) झांसी में 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन को भरोसा है कि उनकी टीम आगामी एशिया कप 2025 में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

see more..