Sunday, Nov 9 2025 | Time 04:11 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


डब्ल्यूटीएम लंदन- 2025 में दिखी राजस्थान की शाही छटा

डब्ल्यूटीएम लंदन- 2025 में दिखी राजस्थान की शाही छटा

लंदन/जयपुर, 05 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने लंदन में आयोजित डब्ल्यूटीएम लंदन- 2025 में राजस्थान पर्यटन मंडप का उद्घाटन किया और कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है कि वैश्विक पर्यटन समुदाय के सामने उसकी कालातीत पहचान को इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि लंदन में आयोजित वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (डब्ल्यूटीएम) 2025 में राजस्थान ने एक बार फिर अपनी समृद्ध विरासत, शाही आकर्षण और जीवंत संस्कृति का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान का यह मंडप स्थायित्व, समावेशिता और नवाचार पर आधारित नए पर्यटन दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है। इसने अंतरराष्ट्रीय मीडिया, यात्रा लेखकों और पर्यटन उद्योग के दिग्गजों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।

उन्होंने कहा, "राजस्थान सदियों से अपनी संस्कृति, परंपरा और आतिथ्य के लिए देश-विदेश में जाना जाता है। हमारे भव्य किले, सुनहरे रेगिस्तान और रंगारंग त्योहार दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।" दिया कुमारी ने कहा कि डब्ल्यूटीएम में वैश्विक टूर ऑपरेटरों और साझेदारों के साथ हुई चर्चाओं ने सहयोग के नए द्वार खोले हैं, जिससे राजस्थान एक प्रीमियम, सालभर घूमने योग्य पर्यटन गंतव्य के रूप में उभर रहा है, जहाँ परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम है।

इस बार राजस्थान की प्रस्तुति "नया दौर का राजस्थान: परंपरा और नवाचार का संगम" थीम पर आधारित रही, जिसमें विरासत, लग्ज़री और अनुभवात्मक पर्यटन का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया गया। दिया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी और उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य पर्यटन का प्रतिनिधित्व किया। राजस्थान पैवेलियन में जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, शेखावाटी और वागड़ क्षेत्र जैसे प्रमुख पर्यटन सर्किट को नई व्याख्या के साथ पेश किया गया, जहाँ डिजिटल प्रेज़ेंटेशन, इंटरएक्टिव स्क्रीन और वर्चुअल टूर जैसे आधुनिक माध्यमों से राजस्थान की विविधता और अनुभवात्मक यात्रा का परिचय कराया गया।

जोरा

वार्ता

More News

ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

09 Nov 2025 | 12:17 AM

भरतपुर, 08 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के खण्डार थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटर साइकल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी। .

see more..

जेपीएमआईए देश का एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है

08 Nov 2025 | 11:28 PM

जोधपुर/जयपुर, 08 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में जोधपुर और पाली के बीच बसने वाला 'जोधपुर-पाली मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र (जेपीएमआईए)' देश का एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है, यह शहर विकास, निवेश और नवाचार का अद्भुत संगम होगा। .

see more..

पुलिस लाइन पुलिस व्यवस्था का अभिन्न अंग है-शर्मा

08 Nov 2025 | 11:28 PM

जयपुर, 08 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा है कि पुलिस लाइन पुलिस व्यवस्था का अभिन्न अंग है जहां पुलिस कर्मी अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय बिताते हैं। .

see more..

कारखाने में आग लगने से लाखों रुपये की कपास नष्ट

08 Nov 2025 | 10:02 PM

भीलवाड़ा, 08 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक कपास कारखाने में आग लगने से लाखों रुपये की कपास जलकर नष्ट हो गयी। .

see more..

भरतपुर में रेल पटरियों पर मिले आठ गौवंशों के अवशेष

08 Nov 2025 | 9:12 PM

भरतपुर, 08 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर में शनिवार को आगरा-जयपुर रेलमार्ग के इकरन रेलवे स्टेशन के समीप आठ गौवंश के क्षत विक्षत अवशेष मिले।.

see more..