Saturday, Nov 8 2025 | Time 00:35 Hrs(IST)
भारत


युवा पीढ़ी स्वास्थ्य के प्रति सजग बनेंःश्रीनिवासन

युवा पीढ़ी स्वास्थ्य के प्रति सजग बनेंःश्रीनिवासन

नयी दिल्ली, 02 अक्टूबर (वार्ता) एम्स जोधपुर के कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन में प्रोफेसर डॉ. श्रीकांत श्रीनिवासन ने कहा कि युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना जरूरी है और समय-समय पर जांच कराना भी आवश्यक है, क्योंकि आज के युवाओं में तनाव का स्तर सबसे अधिक है।

डॉ श्रीनिवासन ने नयी दिल्ली में कंज्यूमर वॉयस द्वारा आयोजित सप्ताहांत कार्यक्रम 'जोखिम कारकों को खत्म करके हृदय स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना' में यह बात कही। उन्होंने कहा, “धूम्रपान, शराब का सेवन और मोटापा जैसे अन्य जोखिम कारक उच्च रक्तचाप विकसित करने के जिम्मेदार हैं। इसलिए, उच्च रक्तचाप को नियंत्रित रखने के लिए रक्तचाप की नियमित निगरानी और स्वस्थ जीवनशैली को बनाए रखना महत्वपूर्ण है।” उन्होंने सत्र में उपस्थित विद्यार्थियों के बीच स्वस्थ आहार के महत्व पर बल दिया।



इस अवसर पर एम्स गोरखपुर के सामुदायिक और परिवार चिकित्सा विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. यू वेंकटेश और एम्स जोधपुर के सामुदायिक और परिवार चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. श्रीकांत श्रीनिवासन, जाने-माने पोषण विज्ञान विशेषज्ञ और लेखिका कविता देवगन सहित विद्यार्थी और अन्य लोग शामिल हुए। वर्ष 2025 तक उच्च रक्तचाप या मधुमेह से पीड़ित करीब 7.5 करोड़ लोगों की जांच करने और उन्हें मानक देखभाल पर रखने की स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट की जानकारी देते हुए, स्वास्थ्य संबंधी विशेषज्ञों ने कहा कि देश में उच्च रक्तचाप की बढ़ती घटनाओं को नियंत्रित करने के कदमों में तेजी लाने के लिए बहु-क्षेत्रीय प्रयासों की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) की रिपोर्ट के अनुसार, 24 प्रतिशत पुरुष और 21 प्रतिशत से अधिक महिलाएं उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं। उच्च रक्तचाप दुनिया भर में युवाओं की असामयिक मृत्यु का प्रमुख कारण है। भारत में गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) में तेजी से वृद्धि के साथ, सभी मौतों में से लगभग 63 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार हृदयगति रुकना है।

एम्स गोरखपुर के डॉ. यू वेंकटेश ने कहा, “अगर उच्च रक्तचाप वाले रोगियों को समय पर हस्तक्षेप किया जाता है और दवाओं की निरंतर आपूर्ति की जाती है, तो उनका रक्तचाप नियंत्रित हो सकती है और प्रतिकूल प्रभावों को टाला जा सकता है। उच्च रक्तचाप के जोखिम वाले लोगों के लिए नियमित जांच और अनुवर्ती कार्रवाई से लोगों को उच्च रक्तचाप का बेहतर प्रबंधन करने में मदद मिल सकती है।”

नेचर पोर्टफोलियो में हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार,अधिक मात्रा में नमक खाने से उच्च रक्त चाप हो सकता है जिससे दिल का दौरा पड़ सकता है। विशेषज्ञों ने लोगों से स्वास्थ्य संबंधी समस्य़ाओं को लेकर सजग रहने और लापरवाही न बरतने की अपील की

श्रद्धा. अभय

वार्ता

More News

चार नयी वंदे भारत शहरों की दूरियां करेंगी कम

07 Nov 2025 | 9:26 PM

नयी दिल्ली 07 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आभासी माध्यम से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। .

see more..

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकारी कार्यालयों के समय में किया बदलाव

07 Nov 2025 | 9:25 PM

नयी दिल्ली, 7 नवंबर (वार्ता) दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के मद्देनजर सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है जो पंद्रह नवंबर से प्रभावी होगा।.

see more..

बिहार चुनाव के पहले चरण में पुनर्मतदान की अनुशंसा नहीं

07 Nov 2025 | 8:37 PM

नयी दिल्ली, 07 नवंबर (वार्ता) चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद किसी भी सीट पर पुनर्मतदान की अनुशंसा नहीं की है। यह जानकारी चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गयी।.

see more..

तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली-उत्तर भारत के कई अन्य हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी, यात्री परेशान

07 Nov 2025 | 8:36 PM

नयी दिल्ली, 07 नवंबर (वार्ता) स्वचालित संदेश स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में तकनीकी खराबी आने के कारण राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) और उत्तर भारत के कई अन्य स्थानों पर उड़ानों में देरी हो रही है। एएमएसएस एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) डेटा का समर्थन करता है। .

see more..

फिल्म '120 बहादुर' से एक बार फिर सुखियों में आया रेजांग ला स्मारक

07 Nov 2025 | 8:31 PM

नयी दिल्ली 07 नवम्बर (वार्ता) भारत और चीन के बीच 1962 के युद्ध में भारतीय सेना के रणबांकुरों के शौर्य की प्रतीक रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित फिल्म ' 120 बहादुर' से लद्दाख के चुशुल में स्थित रेजांग ला युद्ध स्मारक एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। फरहान अख्तर की रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित फिल्म '120 बहादुर' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ होने के साथ ही एक बार फिर यह स्मारकचर्चा में है। स्मारक पर शहीदों के सम्मान में प्रसिद्ध कवि थॉमस बैबिंगटन मैकाले की कविता 'होराटियस' की पंक्ति " और मनुष्य की मृत्यु कैसे बेहतर हो सकती है, अपने पूर्वजों की राख से, और देवताओं के मंदिर.

see more..