Friday, Apr 26 2024 | Time 19:15 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


जियो के नेटवर्क पर भारत आया ‘पोकेमॉन गो’

जियो के नेटवर्क पर भारत आया ‘पोकेमॉन गो’

मुंबई 13 दिसंबर (वार्ता) रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी नाइन्टिक के साथ करार किया है जिसके तहत आज ऑनलाइन गेम्स के दीवानों के लिए पोकेमॉन गो भारत में लांच किया गया। रिलायंस जियो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 14 दिसंबर से जियो के नेटवर्क पर ‘पोकेमॉन गो’ गेम उपलब्ध होगा। नाइन्टिक में गूगल, पोकेमाॅन कंपनी तथा नाइनटेंडो की हिस्सेदारी है। नाइन्टिक के संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन हैंके ने कहा “जियो के साथ साझेदारी के तहत पाकेमॉन गो को भारत में लांच करने की हमें प्रसन्न्ता है।” इस साझेदारी के तहत जियो के रिटेल लोकेशनों और चार्जिंग स्टेशनों पर पाेकस्टॉप्स और इस खेल के जिम एक्टिवेट किये जायेंगे और लोगों को देश भर के जियो के आउटलेटों पर इस खेल के गुर सीखने का मौका मिलेगा। जियाे के सोशल मैसेजिंग ऐप ‘जियो चैट’ पर पोकेमोन प्लेयरों को विशिष्ट पोकेमोन गो चैनल पर खास एंट्री मिलेगी। अजीत/शेखर वार्ता

There is no row at position 0.
image