Friday, Apr 26 2024 | Time 12:20 Hrs(IST)
image
भारत


‘दरबारी मसखरेबाजी’ से प्रासंगिक बने रहना चाहते हैं जेटली : कांग्रेस

‘दरबारी मसखरेबाजी’ से प्रासंगिक बने रहना चाहते हैं जेटली : कांग्रेस

नयी दिल्ली 20 सितम्बर (वार्ता) कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘मसखरा राजकुमार’ कहने पर पलटवार करते हुये श्री जेटली को ‘दरबारी मसखराबाज’ करार दिया और कहा कि प्रासंगिक बने रहने के लिए वह बेकार के ब्लॉग लिख रहे हैं।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को श्री जेटली के नाम का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया “हां ‘जेट लाई जी’, निराशा की स्थिति में बेकार के ब्लॉग लिखकर प्रासंगिक बने रहने के लिए दरबारी मसखरेबाजी करें, लेकिन कृपया यह भी बतायें।”

इसके बाद उन्होंने तीन सवाल पूछे हैं। उन्होंने पूछा है जब राफेल घपले में फँसते हैं तो अपशब्दों के पीछे क्यों छिपते हैं, एचएएल से 30 हजार करोड़ रुपये का ठेका वापस क्यों लिया और राफेल सौदे में 41 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का जवाब क्यों नहीं देते हैं।”

इससे पहले श्री जेटली ने राफेल विमान सौदे को लेकर श्री गाँधी की कड़ी आलोचना की और उन्हें ‘मसखरा राजकुमार’ बताया था।

अभिनव अजीत

वार्ता

More News
मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

26 Apr 2024 | 11:43 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

see more..
दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 11:34 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अठारवीं लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को दूसरे चरण में पूर्वाह्न नौ बजे तक सबसे अधिक 17 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image