Wednesday, May 1 2024 | Time 20:02 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


‘नूरमहल सराय जालंधर - 400 साल पुराने विरासती स्मारक’ को दर्शाने वाले वृतचित्र का अवलोकन

जालंधर, 18 अप्रैल (वार्ता) पंजाब में जालंधर के जिला प्रशासन ने गुरुवार को ‘विश्व विरासत दिवस 2024’ मनाया।
इस अवसर पर उपायुक्त डाॅ हिमांशु अग्रवाल ने जालंधर के आर्किटेक्चरल हेरिटेज स्मारक को दर्शाती तस्वीरें और डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘नूरमहल सराय-जालंधर में 400 साल पुरानी विरासत’ की झलक देखी।
उपायुक्त ने विश्व विरासत दिवस 2024 के अवसर पर कहा कि ‘नूरमहल सराय-जालंधर
में 400 साल पुरानी विरासत’, नूरमहल सराय, जो जिला जालंधर में स्थित सबसे महत्वपूर्ण विरासत स्मारकों में से एक है, जो पंजाब के समृद्ध इतिहास के बारे में युवाओं को जागरूक करने में मददगार साबित होगी।
डाक्यूमेंट्री नूरमहल सराय मुगल काल के दौरान प्रशासनिक और न्यायिक गतिविधियों के केंद्र तौर पर काम करती नूरमहल सराय की खास मुगल वास्तुकला शैली को प्रस्तुत करती
है, जिसमें सममित लेआउट, जटिल नक्काशी, विशाल आंगन और लाल ईंट की वास्तुकला शामिल है।
उन्होंने कहा कि विरासत स्मारकों की संभाल को प्राथमिकता देना और युवा पीढ़ी में उनके ऐतिहासिक महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना समय की सबसे बड़ी जरूरत है, लेखक और विरासत प्रचारक हरप्रीत संधू ने कहा कि 'नूरमहल सराय' को उजागर करने
के उद्देश्य से, तस्वीरों वाला ब्रोशर और डाक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image