खेलPosted at: Aug 17 2018 2:48PM
Shareपाकिस्तानी बल्लेबाज़ जमशेद पर 10 वर्षाें का बैन

कराची, 17 अगस्त (वार्ता) पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज़ नासिर जमशेर को पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में स्पॉट फिक्सिंग और भ्रष्टाचार में संलिप्पता का दोषी ठहराते हुये राष्ट्रीय बोर्ड पीसीबी ने शुक्रवार को 10 वर्षाें के लिये निलंबित करने का फैसला सुनाया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि नासिर को भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण ने पीएसएल में भ्रष्टाचार का दोषी पाया है और 10 वर्षों के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिये जमशेद ने करियर में 48 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और दो टेस्ट खेले हैं। उन्हें इससे पहले फरवरी 2017 में पीसीबी के भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन करने के लिये भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित किया गया था जबकि दिसंबर में फिर एसीयू के साथ जांच में सहयोग नहीं करने पर एक वर्ष के लिये निलंबित किया गया था।
पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफाजुल रिजवी ने बताया कि जमशेद की स्पॉट फिक्सिंग मामले में अहम भूमिका थी। उन्होंने कहा,“ पीसीबी ने नासिर जमशेद के खिलाफ जो विभिन्न आरोप लगाये थे वे साबित हो गये हैं जिसके बाद न्यायाधिकरण ने क्रिकेटर को 10 वर्षाें के लिये निलंबित करने का फैसला लिया है।”
रिज़वी ने पत्रकारों से कहा,“ नासिर कोे निलंबन की इस अवधि में और इसके बाद भी क्रिकेट या क्रिकेट प्रशासन में किसी भूमिका की अनुमति नहीं होगी।” नासिर ने पीएसएल के पहले दो संस्करणों में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन गत वर्ष ट्वंटी 20 लीग में हुई स्पॉट फिक्सिंग में उनकी बड़ी भूमिका साबित हुई थी।
बल्लेबाज़ शारजिल खान और खालिद लतीफ को भी स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्पता के लिये पांच-पांच वर्ष के लिये निलंबित किया गया है जबकि तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद इरफान और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को 12 और क्रमश: दो महीने के लिये निलंबित किया गया है।