Friday, Apr 26 2024 | Time 06:57 Hrs(IST)
image
खेल


11वां पूर्वाेत्तर तामचोन फुटबाल टूर्नामेंट 18 नवंबर से

11वां पूर्वाेत्तर तामचोन फुटबाल टूर्नामेंट 18 नवंबर से

नयी दिल्ली,15 नवंबर (वार्ता) 11वां ओएनजीसी पूर्वाेत्तर तामचोन फुटबाल टूर्नामेंट यहां डा. अंबेडकर फुटबाल टूर्नामेंट में 18 नवंबर से दो दिसंबर तक खेला जाएगा जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।

इस टूर्नामेंट का आयोजन वार्षिक तौर पर तांगखुल नगा सोसायटी दिल्ली स्वर्गीय आरएन तामचोन (एसीपी दिल्ली पुलिस) की स्मृति में करती है। तांगखुल नगा सोसायटी के अध्यक्ष एमसी वरथिंग निंगशेन ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये बताया कि इस बार 16 टीमों में दो बाहर की टीमें गोरखा एफसी और भारतीय वायुसेना होंगी।

निंगशेन ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गत दो बार के चैंपियन मुवानलई एथलेटिक्स और जेलियानग्रोंग एफसी के बीच 18 नवंबर को शाम सात बजे खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

टूर्नामेंट में उद्घाटन और फाइनल मैच शाम सात बजे खेले जाएंगे और बाकी मैच दिन के समय में होंगे। विजेता टीम को पांच लाख रूपये, उपविजेता को तीन लाख रूपये और तीसरे स्थान की टीम को दाे लाख रूपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिये नगद पुरस्कार पदक और प्रमाण पत्र भी दिये जाएंगे।

टूर्नामेंट में 16 टीमों को चार-चार के चार ग्रुपों में बांटा गया है और हर ग्रुप से शीर्ष दो-दो टीमें क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करेंगी। क्वार्टरफाइनल 27 और 28 नवंबर को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल 30 नवंबर को होंगे। तीसरे स्थान का मैच और फाइनल दो दिसंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के चार ग्रुप इस प्रकार है-

ग्रुप ए-मुवानलई एथलेटिक्स, जेलियानग्रोंग एफसी, केएफसी, सुमी एफसी।

ग्रुप बी-होर्नबिल एफसी, गारो एफसी, गोरखा एफसी, हमर एफसी।

ग्रुप सी-एएसयूडी एफसी, जोगेने एफसी, बोडो एफसी, निर्वाण एफसी।

ग्रुप डी-वुंग यूनाइटेड, सिक्किम एफसी, भारतीय वायुसेना, एसएसपीपी एफसी।

राज प्रीति

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image