Thursday, May 9 2024 | Time 20:42 Hrs(IST)
image
राज्य


तमिलनाडु में पहले दो घंटों में 12.55 प्रतिशत मतदान

तमिलनाडु में  पहले दो घंटों में 12.55 प्रतिशत मतदान

चेन्नई, 19 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटों के लिए एकल चरण में शुक्रवार को पहले दो घंटों में 12.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सत्यव्रत साहू ने संवाददाताओं को बताया कि सुबह नौ बजे तक कल्लाकुरिची में सबसे अधिक 15.10 प्रतिशत और चेन्नई सेंट्रल में सबसे कम 8.59 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उन्होंने कहा कि कुछ गड़बड़ियों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण जारी है और अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 19 सीटों पर, पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) 10 सीटों पर, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) दो और अन्य सहयोगी दल शेष पांच सीटों पर चुनाव मैदान में हैं।

अशोक, उप्रेती

वार्ता

More News
समान नागरिक संहिता देश की जरुरत:केशव मौर्य

समान नागरिक संहिता देश की जरुरत:केशव मौर्य

09 May 2024 | 8:32 PM

देवरिया,09 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करना देश की जरुरत है और यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रमुख एजेण्डा रहा है।

see more..
image