Friday, Apr 26 2024 | Time 20:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मिनी बस के ट्रक से टकराने से 13 लोगों की मौत, छह घायल

मिनी बस के ट्रक से टकराने से 13 लोगों की मौत, छह घायल

नागौर, 23 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में नागौर जिले के कुचामन थाना क्षेत्र में आज एक मिनी बस के ट्रक से टकराने से पांच महिलाओं और चार बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रोंं ने बताया कि महाराष्ट्र के लातूर और आसपास के क्षेत्र के कुछ लोग मिनी बस में हरियाणा के सिरसा में एक धार्मिक स्थल जा रहे थे कि तड़के करीब तीन बजे कुचामन में मेगाहाइवे पर कालापत्थर की ढाणी के पास अचानक सड़क पर एक सांड आ जाने से मिनी बस अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इससे भगवान बेदमवे (50), श्यामजी (55), सुमित्रा (38), बलिराम (33), मयूरी (15), रामप्रसाद (30), गोविंद (28), शिव प्रसाद (28), सिद्धि साल्वे (नौ), शालू बाई (60), सुप्रिया बालाजी (16) और सुतार (55) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि लक्ष्मी (30), प्रताप (33), आकाश (छह), सुखमती (30), सर्वमणियां (दो) और रुक्मणि (30) घायल हो गयी।

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को कुचामन के सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां से चार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया। वहां रुक्मणि ने दम तोड़ दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

सुनील

वार्ता

More News
सांसद जोशी ने किया मतदान

सांसद जोशी ने किया मतदान

26 Apr 2024 | 8:12 PM

चित्तौडगढ़ 26 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ के सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान किया।

see more..
image