Friday, Apr 26 2024 | Time 12:22 Hrs(IST)
image
भारत


देश में कोरोना के 2035 सक्रिय मामले शेष

देश में कोरोना के 2035 सक्रिय मामले शेष

नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर गिरावट और स्वस्थ होने वालों की संख्या में अनवरत बढ़ोतरी से सक्रिय मामले 2035 रह गये हैं और रिकवरी दर शून्य प्रतिशत पर है।

इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में 50,871 कोविड टीकाकरण किया गया है और अब तक कुल 220 करोड़ 17 लाख 56 हजार 888 टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 163 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 84 सक्रिय मामले कम हुए हैं , हालांकि छत्तीसगढ़ , हरियाणा और तमिलनाडु में एक-एक मामले बढ़े हैं।

विस्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के दर्ज मामलों की संख्या चार करोड़ 46 लाख 81 हजार 233 और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 48 हजार 472 है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,726 है।

अशोक

वार्ता

More News
मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

26 Apr 2024 | 11:43 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

see more..
दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 11:34 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अठारवीं लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को दूसरे चरण में पूर्वाह्न नौ बजे तक सबसे अधिक 17 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image