Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:59 Hrs(IST)
image
बिजनेस


23 कोयला खदानों के लिए 46 कंपनियों ने लगायी बोली

नयी दिल्ली 29 सितंबर (वार्ता) वाणिज्यिक खनन के लिए नीलाम किये जाने वाले 38 काेयला खदानों में से 23 कोयला खदानों के लिए 46 कंपनियों ने बोली लगायी है।
कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि 38 में से 23 कोयला खदानों के लिए 46 कंपनियों ने 82 बोलियां लगायी हैं। ये बोलियां ऑफलाइन या अधिकृत प्राधिकरण के कार्यालय को प्राप्त हुईं। मंत्रालय ने बताया कि 20 काेयला खदानों के लिए दो या उससे अधिक बोलियां लगीं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोयला खदानों की नीलामी में दिग्गज कंपनियों के अलावा छोटी और मंझोली कंपनियां तथा कोयला खनन क्षेत्र से बाहर की कंपनियों ने भी बोली लगायी है। नीलामी की प्रक्रिया आज अपराह्न दो बजे समाप्त हो गयी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 18 जून को वाणिज्यिक खनन के लिए 41 कोयला ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया का शुभारंभ किया था। कोयला मंत्रालय ने इस माह की शुरुआत में इस सूची को संशोधित करते हुए पांच कोयला खदानों को सूची से हटाकर तीन नये काेयला खदानों को शामिल किया था, जिससे नीलामी की सूची में 38 काेयला खदान रह गये थे। कोयला मंत्रालय द्वारा पहले जारी सूची में से मोरगा दक्षिण, फतेहपुर पूर्व, मदनपुर (उत्तर) मोरगा-2 और सयांग के कोयला खदानों को हटा दिया गया था तथा छत्तीसगढ़ के दोलेसरा, जेरकेला और झारपालम-तांगरघाट कोयला खदानों को शामिल किया गया था।
नयी सूची में झारखंड के ब्रह्मडीह, चमला, चितरपुर, चोरीटांड तिलैया, गोंडुलपारा,उत्तरी धादु, राझरा उत्तर, सेरगढ़ा,उरमा पहाड़ीटोला कोयला खदान, ओडिशा के चेंदीपाड़ा,मच्छाकाटा और महानदी, राधिकापुर (पूर्व) , राधिकापुर (पश्चिम), ग्राह्मणबिल और करदाबहल, तथा कुरालोई (ए) उत्तर कोयला खदान, मध्य प्रदेश के उरतन, मरवाटोला सेक्टर छह और सेक्टर आठ, धिरौली, बांधा, उरतन उत्तर, थेसगोडा -बी/ रुद्रपुरी, शाहपुर पूर्व, शाहपुर पश्चिम, मरकी बडका, गोतितोरिया पूर्व और गोतितोरिया पश्चिम कोयला खदान, छत्तीसगढ़ के गरे -पाल्मा चार/1 और गरे पाल्मा चार/7, शंकरपुर भटगांव 2 एक्सटेंशन, सोंधिया, दोलेसरा, जेरकेला, झारपालम तांगरघाट काेयला खदान तथा महाराष्ट्र के तकली जेना बेलोरा (उत्तर) और तकली बेलोरा (दक्षिण) और मरकी मंगली 2 कोयला खदान शामिल हैं।
अर्चना आशा
वार्ता
More News
वार्डविजर्ड इनोवेशंस का मुनाफा 3.97 करोड़ पर पहुंचा

वार्डविजर्ड इनोवेशंस का मुनाफा 3.97 करोड़ पर पहुंचा

26 Apr 2024 | 9:57 PM

वड़ोदरा, 26 अप्रैल (वार्ता) ‘जॉय ई-बाईक’ ब्राण्ड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और ‘जॉय ई-रिक’ के तहत तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की अंतिम तिमाही में 3.97 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ कमाया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 93.34 लाख रुपये रहा था।

see more..
दलित युवाओं को उद्यमी बनाने में सहयोग करेंगे युवा शक्ति ट्रस्ट, डिक्की

दलित युवाओं को उद्यमी बनाने में सहयोग करेंगे युवा शक्ति ट्रस्ट, डिक्की

26 Apr 2024 | 9:38 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (बीवाईएसटी) और दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( डिक्की ) ने 5000 दलित उद्यमियों को रोजगार निर्माता बनने में मदद करने के लिये शुक्रवार को यहां एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

see more..
पतंजलि फूड्स खरीद सकती है, पतंजलि आयुर्वेद का गैर-खाद्य उत्पादों का व्यवसाय

पतंजलि फूड्स खरीद सकती है, पतंजलि आयुर्वेद का गैर-खाद्य उत्पादों का व्यवसाय

26 Apr 2024 | 11:21 PM

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ("कंपनी") ने शुक्रवार को बताया कि से पतंजलि आयुर्वेद लि (पीएएल) के गैर-खाद्य उत्पादों के व्यवसाय के अधिग्रहण का प्रस्ताव मिला है और कंपनी इस पर विचार करने के लिये सिद्धांत रूप से सहमत हो गयी है।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

26 Apr 2024 | 7:20 PM

मुंबई 26 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image