Wednesday, May 8 2024 | Time 23:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में 24 आईपीएस और दो एचपीएस अधिकारियों के तबादले

हरियाणा में 24 आईपीएस और दो एचपीएस अधिकारियों के तबादले

चंडीगढ़, 22 अगस्त(वार्ता) हरियाणा सरकार ने 24 आईपीएस और दो एचपीएस अधिकारियों के आज तुरंत प्रभाव से तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए।

सरकार ने हरियाणा मानवाधिकार आयोग (एचएचआरसी),चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) आर. देव को सतर्कता एवं सुरक्षा और हरियाणा विद्युत निगमों का डीजीपी तथा राज्य सतर्कता ब्यूरो के एडीजीपी डॉ. आर.सी. मिश्रा (एडीजीपी, प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(एडीजीपी) दक्षिणी रेंज रेवाड़ी नियुक्त किया है। अम्बाला रेंज के एडीजीपी आलोक कुमार रॉय को राज्य अपराध शाखा के एडीजीपी का अतिरिञ्चत कार्यभार और एडीजीपी आप्रेशन ए. एस.चावला को एडीजीपी, प्रशासन और दूरसंचार और आईटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

एडीजीपी अपराध-2 कुलदीप सिंह सिहाग को एडीजीपी जेल, एडीजीपी दक्षिणी रेंज और रेवाड़ी को निदेशक एफएसएल मधुबन का अतिरिक्त प्रभार के साथ एडीजीपी, एचपीए मधुबन, प्रभारी मधुबन कॉम्प्लेक्स नियुक्त किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक(आईजी) को पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद तथा पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद संजय कुमार को आईजी हिसार रेंज लगाया गया है। आईजी हिसार रेंज अमिताभ सिंह ढिल्लों को आईजी एसटीएफ जबकि राकेश कुमार आर्य को डीआईजी काूनन एवं व्यवस्था नियुक्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक(एसपी), जींद अश्विन को एसपी रेलवे अम्बाला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि पुलिस उपायुक्त(डीसीपी) पूर्वी गुरुग्राम सुलोचना कुमारी को कमांडेंट प्रथम महिला बटालियन के अतिरिक्त प्रभार के साथ एसपी, पीटीसी, सुनारिया लगाया गया है। राजेंद्र कुमार मीणा को कमांडेंट, चतुर्थ बटालियन, एचएपी, मधुबन तथा जश्नदीप सिंह रंधावा, को कमांडेंट, तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन, सुनारिया, रोहतक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। विनोद कुमार को एसपी पुलिस मुख्यालय पंचकूला तथा वसीम अकरम को एसपी एचपीए, मधुबन लगाया गया है।

हिमांशु गर्ग को एडिशनल सीईओ मोबिलिटी के अलावा गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। डॉ. अंशु सिंगला को डीसीपी, मुख्यालय फरीदाबाद, नितिका गहलोत को एसपी, राज्य चौकसी ब्यूरो हरियाणा, डॉ.अर्पित जैन को डीसीपी, एनआईटी, फरीदाबाद, चंद्र मोहन को डीसीपी, पूर्वी गुरुग्राम, धीरज कुमार को एसपी सीएमएफएस (सीआईडी) लगाया गया है। राजेश दुग्गल को कमांडेंट, तृतीय बटालियन, एचएपी, हिसार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि स्मिति चौधरी को कमांडेंट प्रथम बटालियन एचएपी, अंबाला शहर लगाया गया है।

इसी तरह एचपीएस दीपक सहारण को एसपी नारनौल तथा सुरेश कुमार को डीसीपी यातायात फरीदाबाद नियुक्त किया गया है।

image