Friday, Apr 26 2024 | Time 13:40 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाडा क्षेत्र में कोरोना के 247 नए मामले

मराठवाडा क्षेत्र में कोरोना के 247 नए मामले

औरंगाबाद 21 दिसंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र में पिछले 24 घंटो के दौरान सोमवार को काेरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 247 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज इसके बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में इसी अवधि में इस संक्रमण से आठ लोगों की जान चली गयी। सभी आठ जिला मुख्यालयों से प्राप्त आंकड़ों के के अनुसार इस अवधिक औरंगाबाद में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुआ, जहां 63 नए मामले और तीन मरीजों की मौत, बीड में 42 नए मामले और दो की मौत, जालना में 26 नए मामले और एक की मौत, नांदेड में 34 नए मामले और एक की मौत, उस्मानाबाद में 16 नए मामले और एक की मौत हुई है। लातूर, और परभणी में क्रमश: 45, 14 मामले सामने आए है, जबकि हिंगोली में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3811 नए मामले और 98 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,96,518 हो चुकी है। इस दौरान 2,064 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,83,905 हो गयी है तथा 98 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,746 तक पहुंच गया है। राज्य में कोरोना रिकवरी दर 94.6 और मृत्यु दर 2.57 तक पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के 62,743 सक्रिय मामले है जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

उप्रेती, संतोष

वार्ता

image