Monday, Apr 29 2024 | Time 13:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पूर्व सीएपीएफ की 27 अतिरिक्त कंपनियां पहुंचेंगी बंगाल

लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पूर्व सीएपीएफ की 27 अतिरिक्त कंपनियां पहुंचेंगी बंगाल

कोलकाता, 24 मार्च (वार्ता) पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण से पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की अतिरिक्त 27 कंपनियों के राज्य में पहुंचने की संभावना है।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान होगा। राज्य में एक जून तक सात चरणों में मतदान होंगे और मतगणना चार जून को होगी।

सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान हुए खून-खराबे और हाल ही में पंचायत चुनावों में हुई हिंसा के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों की 920 कंपनियों काे तैनात करने का अनुरोध किया है, जो इस तरह के सशस्त्र बलों की सबसे बड़ी संख्या है।

केंद्र ने पहले ही राज्य में सीएपीएफ की 150 कंपनियां तैनात कर दी हैं। एक कंपनी में लगभग 120 सैनिक होते हैं।

यामिनी,आशा

वार्ता

image