Wednesday, May 8 2024 | Time 19:48 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 387 नए मामले सामने आए

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 387 नए मामले सामने आए

जम्मू, 10 जुलाई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 387 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9888 हो गयी है।

नए मामलों में से 97 मामले जम्मू और 290 मामले कश्मीर क्षेत्र के हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना से पांच और मरीजों की मौत हुई है। मृतकों में एक जम्मू से जबकि चार कश्मीर क्षेत्र से हैं।

इस बीच राज्य में 91 और मरीज इस महामारी से स्वस्थ्य हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है। स्वस्थ्य हुए मरीजों में 35 जम्मू से जबकि 56 कश्मीर क्षेत्र के हैं।

मीडिया बुलेटिन के अनुसार 9888 संक्रमित मामलों में से 3943 सक्रिय मामले हैं और 5786 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 159 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 15 जम्मू से 144 कश्मीर क्षेत्र से हैं।

शोभित

वार्ता

image