Wednesday, May 8 2024 | Time 21:20 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना से 64 लोगों की मौत, 4977 नये मामले

हिमाचल में कोरोना से 64 लोगों की मौत, 4977 नये मामले

शिमला, 11 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के प्रकोप ने 64 और लोगों की जान ले ली जिससे राज्य में इस महामारी से मौतों की संख्या बढ़ कर 1989 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि कांगड़ा जिने में सबसे अधिक 21 लोगों की मौत हुई है। चम्बा में तीन, हमीरपुर दो, कुल्लू एक, मंडी दस, शिमला सात, सिरमौर चार, सोलन 12 और उना में चार लोगों की मौत हुई है। इनमें महिलाएं 31 और 33 पुरूष शामिल है। राज्य में अब तक इनमें कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 551, बिलासपुर 37, चम्बा 78, हमीरपुर 117, किन्नौर 26, कुल्लू 104, लाहौल स्पीति 13, मंडी 232, शिमला 414, सिरमौर 104, सोलन 173 और उना में 140 मौतें हुई हैं। कांगड़ा जिले में धर्मशाला स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोरोना के मामले आने पर इसे अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है तथा इसे अब सैनिटाइज करने के बाद ही 14 मई को कार्यालय खोला जाएगा।

राज्य में कोरोना संक्रमण के 4977 नए मामले आये हैं। वहीं 3098 स्वस्थ भी हुये। कांगड़ा जिले में 1504, बिलासपुर 335, चम्बा 266, हमीरपुर 443, किन्नौर 19, कुल्लू 117, लाहौल स्पीति 29, मंडी 881, शिमला 583, सिरमौर 213, सोलन 274 और उना में 313 लोगों पाॅजिटिव पाये गये हैं जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 140759 हो गई है। इनमें से 102499 लोग स्वस्थ हुये हैं।

सं.रमेश2041वार्ता

image