Sunday, May 5 2024 | Time 19:06 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिए 950 उम्मीदवार मैदान में

तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिए 950 उम्मीदवार मैदान में

चेन्नई, 31 मार्च (वार्ता) तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को एक चरण में होने वाले मतदान के लिए 874 पुरुषों और 76 महिलाओं सहित कुल 950 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सत्यव्रत साहू के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए कुल 1,749 नामांकन प्राप्त हुए और जांच के दौरान 664 नामांकन खारिज कर दिये गये तथा 1,085 उम्मीदवारों के कागजात स्वीकार कर लिये गये। उनमें से शनिवार को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख तक 135 नामांकन वापस ले लिये गये, जिससे कुल 950 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं।

लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

श्री साहू ने बताया कि करूर में अधिकतम 56, दक्षिण चेन्नई में 53 और उत्तरी चेन्नई में 49 उम्मीदवार हैं।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक एस. विजयधरानी के इस्तीफे के बाद खाली हुई विलावनकोड विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सीईओ ने बताया कि राज्य में 6.23 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.17 करोड़ महिलाएं, 3.06 करोड़ पुरुष और 8,467 अन्य शामिल हैं।

यामिनी,आशा

वार्ता

image