Friday, Apr 26 2024 | Time 05:40 Hrs(IST)
image
Parliament


महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए बन रही व्यापक योजना:रिजिजू

महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए बन रही व्यापक योजना:रिजिजू

नयी दिल्ली,27मार्च(वार्ता) सरकार ने कहा है कि हवाई अड्डों और परिवहन प्रणाली समेत देश के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए व्यापक योजना बनाई जा रही है। गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान देश के विभिन्न प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और इसके लिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को और सक्षम बनाने के उपायों के सबंध में भाजपा की हिना गावित की ओर से पूछे गए सवाल पर कहा कि सीआईएसएफ इस समय देश के 59 हवाई अड्डो समेत करीब 329 औद्योगिक इकाइयों,राष्ट्रीय स्मारकों और सरकारी भवनों को सुरक्षा मुहैया करा रहा है। केवल श्रीनगर और लेह के हवाई अड्डे की सुरक्षा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को दी गई है। उन्होंने कहा कि देश की परिवहन प्रणाली को भी सुरक्षित रखने के लिए रेल और नागर विमानन मंत्रालय के साथ व्यापक विचार विमर्श चल रहा है। उन्होंने कहा कि महत्पूर्ण प्रतिष्ठानों की जिम्मेदारी संभाल रहे सीआईएसएफ के जवानों को लगातार प्रशिक्षण और आधुनिक उपकरण उपलब्ध करा कर ज्यादा सक्षम बनाया जा रहा है। सीआईएसएफ के जवानों से हवाई अड्डे पर टिकट चेक का काम कराने और शहीद होने वाले सेना तथा सीआईएसएफ के जवानों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में अंतर के सवाल पर श्री रिजिजू ने कहा कि सरकार इस सबंध में सदस्यों के सुझावों पर विचार करेगी। मधूलिका/अजीत जारी वार्ता

There is no row at position 0.
image