Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:34 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


एसर ने गेमिंग के लिए पेश किया प्रीडेटर रेंज

नयी दिल्ली 21 अप्रैल (वार्ता) हार्डवेयर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली कंपनी एसर इंडिया ने नोटबुक, डेस्कटॉप, प्रोजेक्टर एवं मॉनिटर समेत गेमिंग रेंज प्रीडेटर लांच किया है, जिसकी कीमत 179000 रुपये तक है। कंपनी ने आज बताया कि विंडोज10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले प्रीडेटर 15 एवं प्रीडेटर 17 की कीमत एक लाख 79 हजार रुपये है। ये इसी महीने से बाजार में उपलब्ध होंगे। प्रीडेटर जी सीरिज डेस्कटॉप पीसी देश में मई से उपलब्ध होगी तथा इसकी कीमत एक लाख 20 हजार रुपये रहेगी। प्रीडेटर रेंज के कर्व्ड मॉनिटर्स की कीमत 39 हजार रुपये से एक लाख 10 हजार रुपये के बीच होगी। वहीं, प्रीडेटर जेड650 प्रोजेक्टर की कीमत एक लाख 29 हजार रुपये है। कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी एस. राजेन्द्रन ने इस मौके पर कहा, “प्रीडेटर रेंज शानदार गेमिंग के लिए आवश्यक प्रदर्शन करता है। भारतीय मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग में गेमिंग तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है और एसर इसमें दबदबा बनाने के लिए तैयार है। हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए शानदार गेमिंग के लिए प्रीडेटर रेंज पेश कर उत्साहित हैं।” सुभाष अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image