Friday, Apr 26 2024 | Time 13:10 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


अजित पवार ने बाबा आम्टे को किया याद

अजित पवार ने बाबा आम्टे को किया याद

मुंबई, 09 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने महान समाजसेवी, सुधारवादी, पर्यावरणविद् एवं विचारक बाबा आम्टे को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर मंगलवार को नमन किया।

श्री पवार ने बाबा आम्टे को याद करते हुए कहा, “बाबा आम्टे ने कुष्ट रोगियों की सेवा कर मानव कल्याण के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया। उन्होंने कुष्ठ रोगियों का उपचार करने के साथ ही उनके पुनर्वास के लिए भी काम किया। उनके प्रयासों के कारण कुष्ठ रोगियों को बड़े पैमाने पर समाज में पहले की तरह स्थान, सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त हुई। ”

उन्होंने कहा “बाबा आम्टे एक सुधारवादी, पर्यावरणविद्, व्यावहारिक विचारक थे। 'अभय साधक ’ बाबा आम्टे ने महिलाओं के स्वाभिमान के लिए भी लड़ाई लड़ी थी। ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के माध्यम से देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए किए गए उनके कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।”

उप मुख्यमंत्री ने भारतीय मजदूर आंदोलन के जनक राव बहादुर नारायण मेघाजी लोखंडे के स्मृति दिवस के अवसर पर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शास्री लोखंडे ने देश के मजदूरों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया था ।

संतोष जितेन्द्र

वार्ता

image