Friday, Apr 26 2024 | Time 17:22 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अखिलेश ने बृजभूषण को सच्चा समाजवादी कहा

अखिलेश ने बृजभूषण को सच्चा समाजवादी कहा

लखनऊ 13 अक्तूबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी नेता तथा पूर्व सांसद श्री बृजभूषण तिवारी के 79वें जन्मदिवस पर उन्हें राममनोहर लोहिया का प्रिय शिष्य और सच्चा समाजवादी बताया ।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष और लोकसभा तथा राज्य सभा के सदस्य रहे बृजभूषण तिवारी समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष भी थे। श्री यादव ने कहा कि इस सबके बावजूद वे बहुत सरल और सादा जीवन जीते थे। डाॅ0 लोहिया के चिंतन से प्रभावित होकर वे आजीवन समाजवादी विचारधारा और आंदोलन से जुड़े रहे।

श्री यादव ने कहा कि श्री तिवारी ने सदैव छात्रों, युवाओं, किसानों और श्रमिकों के हितों की लड़ाई लड़ीं। इसके लिए जेल जाने, धरना-प्रदर्शन करने में भी वे अग्रणी रहते थे। खासकर युवाओं के संघर्षों में वे सदैव सक्रिय रहे। प्रदेश ही नहीं देश के युवाओं के बीच भी वे आदर्श माने जाते थे। आपातकाल के विरोध में वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आव्हान पर जेल भी गए।

उन्होंने कहा कि श्री तिवारी हमेशा समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करने में लगे रहे। वे पार्टी के राजनीतिक-आर्थिक पक्ष की प्रस्तुति सराहनीय ढंग से करते थे। वे कहा करते थे कि बड़ा बनने के लिए प्रयासरत रहने से बेहतर है कि विचार व सोच बड़़ी रखो। उनका यह भी कहना था कि गांव की गलियों में फटे पुराने कपड़ों से तन ढंक कर निकलने वाले व्यक्ति के पास ही समाजवाद पलता है। हम समाजवादियों की पीढ़ी के लिए वे प्रेरणास्रोत हैं।

विनोद

वार्ता

More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
image