Friday, Apr 26 2024 | Time 17:56 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अखिलेश ने कहा, मुसलमानों के खिलाफ एन.आर.सी.

अखिलेश ने कहा, मुसलमानों के खिलाफ एन.आर.सी.

लखनऊ 29 दिसम्बर(वार्ता) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर देश के गरीबों और मुसलमानों के खिलाफ है लिहाजा समाजवादी कोई भी दस्तावेज नहीं दिखायेंगे ।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि वो इस देश के नागरिक हैं लिहाजा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखायंगे । सपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार लोगों पर झूठे मुकदमें कर परेशान कर रही है । सपा की अगर सरकार बनी तो सभी मुकदमें वापस होंगे ।

सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कुर्सी बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। भाजपा के 200 से ज्यादा विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे। हालत ये है कि भाजपा के करीब 300 विधायक सरकार के खिलाफ हैं इसलिए जानबूझकर प्रदेश में बवाल के बहाने मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सपा का लक्ष्य भाजपा को हटाना है। भाजपा के लोग समाज में भेदभाव बढ़ाकर उसका लाभ लेने की कोशिश करते हैं। हम संविधान का सम्मान करते हैं और वो संविधान को नहीं मानते। आज जब देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंच गई है और इनके पास देश को दिखाने के लिए कुछ नहीं है तो समाज में एक दूसरे को लड़वाना चाहते हैं।

श्री यादव ने कहा कि समाजवादी अन्याय के खिलाफ हैं। हम उनसे संघर्ष करेंगे। भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई हिंसा में कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई? आज सभी फोटो और वीडियो मौजूद हैं उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जो जनता को धमकी दे रहे हैं लेकिन ये मुख्यमंत्री ऐसे हैं जिन्होंने खुद पर ही चल रहे मुकदमों को हटवा दिया और अब कुर्सी बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

विनोद

वार्ता

More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
image