Friday, Apr 26 2024 | Time 08:29 Hrs(IST)
image
भारत


यूपीएससी की परीक्षा के लिए इम्फाल केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए वैकल्पिक परीक्षा केन्द्र

यूपीएससी की परीक्षा के लिए इम्फाल केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए वैकल्पिक परीक्षा केन्द्र

नयी दिल्ली, 01 जून (वार्ता)मणिपुर में वर्तमान स्थिति को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने शुक्रवार को होने वाली प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी और सहायक भविष्य निधि आयुक्त परीक्षा के लिए इम्फाल (मणिपुर) के उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक परीक्षा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है।

आयोग की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इम्फाल केंद्र के अभ्यर्थी आइजोल (मिजोरम), कोहिमा (नागालैंड), शिलांग (मेघालय), दिसपुर (असम), जोरहाट (असम), कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और दिल्ली में परीक्षा दे सकेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) सुविधा के माध्यम से इम्फाल केंद्र के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र परिवर्तन का विकल्प उपलब्ध होगा।

इसके लिए प्रत्येक उम्मीदवार को आयोग के साथ उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक संदेश भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को आईवीआरएस के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा।

उम्मीदवार यूपीएससी से निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों 23070641, 23381073, 23384508 और 23387876 पर 02 जून, 2023 को दोपहर 12:00 बजे से 12 जून, 2023 को शाम 05:00 बजे तक संपर्क कर सकता है। ये टेलीफोन नंबर 02 जून, 2023 को दोपहर 12:00 बजे से 12 जून, 2023 को शाम 5:00 बजे तक चालू रहेंगे। उम्मीदवार इस अवधि के दौरान सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच फोन कर सकते हैं।

ऐसे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। यह चौबीसों घंटे आधार पर 02 जून, 2023 को दोपहर 12:00 बजे से 12 जून, 2023 को शाम 5:00 बजे तक यूपीएससी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

उपरोक्त किसी भी मोड के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवारों से केंद्र परिवर्तन का विकल्प प्राप्त होने पर, उन्हें उनके चुने हुए केंद्र आवंटित किये जाएंगे और तदनुसार, उनके ई-प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

ऐसे प्रत्येक उम्मीदवार को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर केंद्रों के परिवर्तन की पुष्टि करने वाला एक संदेश भेजा जाएगा। ई-एडमिट कार्ड यूपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे।

मनोहर,आशा

वार्ता

More News
कांग्रेस ने हरियाणा की आठ लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार किये घोषित

कांग्रेस ने हरियाणा की आठ लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार किये घोषित

26 Apr 2024 | 7:52 AM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने हरियाणा से लोकसभा की आठ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की आज देर रात घोषणा की। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते है बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन सभी उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं।

see more..
लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान शुरू

लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान शुरू

26 Apr 2024 | 7:40 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गयी थीं।

see more..
युवा कांग्रेस का 'इंडिया 300, भाजपा 150' अभियान शुरु

युवा कांग्रेस का 'इंडिया 300, भाजपा 150' अभियान शुरु

25 Apr 2024 | 10:21 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) युवा कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए 'इंडिया 300, भाजपा 150' डिजिटल अभियान शुरू किया है।

see more..
मोदी ने जियोर्जियो को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी

मोदी ने जियोर्जियो को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी

25 Apr 2024 | 10:17 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से टेलीफोन पर बात की और इटली के स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

see more..
image