Thursday, May 9 2024 | Time 05:12 Hrs(IST)
image
खेल


मैराथन मैन इस्नर को साढ़े छह घंटे में हराकर एंडरसन फाइनल में

मैराथन मैन इस्नर को साढ़े छह घंटे में हराकर एंडरसन फाइनल में

लंदन, 14 जुलाई (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने अमेरिका के जॉन इस्नर को विम्बलडन के इतिहास के सबसे लम्बे सेमीफाइनल में शुक्रवार को 7-6 6-7 6-7 6-4 26-24 से हराकर पहली बार पुरुष वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

एंडरसन ने छह घंटे 36 मिनट तक चला यह मुकाबला जीता जो विम्बलडन के इतिहास में में सबसे लम्बा सेमीफाइनल बन गया। दोनों खिलाड़ी योद्धाओं की तरह एक दूसरे को हराने के लिए जूझते रहे और आखिरी सेट तो दो घंटे 55 मिनट तक चला।

पॉवर गेम और जबरदस्त सर्विस के इस मुकाबले में एंडरसन ने 49वें गेम में जाकर इस्नर की सर्विस तोड़ी और 50वें गेम में अपनी सर्विस बरकरार रख ऐतिहासिक मुकाबला जीत लिया। एंडरसन इसके साथ ही 97 वर्षों में विम्बलडन के फाइनल में पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गए।

एंडरसन का खिताब के लिए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और पूर्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बीच मैच के विजेता से मुकाबला होगा। नडाल और जोकोविच का दूसरा सेमीफाइनल कल अधूरा रह गया था जिसे आज पूरा किया जाएगा। मैच रुकने के समय तीन बार के चैंपियन जोकोविच 6-4 3-6 7-6 से आगे थे।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

08 May 2024 | 10:08 PM

हैदराबाद 08 मई (वार्ता) आयुष बदोनी नाबाद (55) और निकोलस पूरन नाबाद (48) की पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image