Saturday, May 4 2024 | Time 03:42 Hrs(IST)
image
खेल


अंजू और हर्षिता ने रजत, मनीषा और अंतिम कुंडू ने जीता कांस्य पदक

अंजू और हर्षिता ने रजत, मनीषा और अंतिम कुंडू ने जीता कांस्य पदक

बिश्केक 14 अप्रैल (वार्ता) भारत की महिला पहलवान अंजू और हर्षिता ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 के चौथे दिन क्रमश: महिलाओं के 53 किग्रा और 72 किग्रा में रजत पदक जीते वहीं मनीषा (महिलाओं के 62 किग्रा) और अंतिम कुंडू (महिलाओं के 65 किग्रा) ने भी प्रतियोगिता के चौथे दिन कांस्य पदक जीतकर पदकों की संख्या चार कर दी।

किर्गिस्तान के बिश्केक में रविवार को मिले इस पदकों के साथ ही भारत ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में अब तक नौ पदक जीत लिये हैं। इससे पहले उदित और राधिका ने रजत पदक और अभिमन्यु, विक्की और शिवानी पवार ने कांस्य पदक हासिल किए हैं।

महिलाओं के फ्रीस्टाइल वर्ग में आज पांच भारतीय पहलवानों ने प्रतिस्पर्धा में महिलाओं के 57 किग्रा में सरिता मोर पदक जीतने में असफल रहीं। अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली अंजू ने महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक मुकाबले में जी ह्यांग किम को 10-0 से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें रजत पदक मिला। अंजू ने क्वालीफिकेशन राउंड में फिलीपींस की अलिया रोज गावलेज पर 12-1 से आसान जीत हासिल की। क्वार्टरफाइनल में अंजू ने नेथामी अहिंसा फर्नांडो को 14-4 से हराया और सेमीफाइनल में चुन लेई को 9-6 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनाई।

इसके अलावा महिलाओं के 72 किग्रा के स्वर्ण पदक मुकाबले में चीन की किआन जियांग से हर्षिता को 5-2 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हर्षिता ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की अनास्तासिया पैनासोविक को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनाई थी। क्वार्टरफाइनल में ओजोडा ज़ारिपबोएवा को 13-3 से हराया।

मनीषा 62 किग्रा में कांस्य पदक मैच में अमेरिका की एरियन गेरालिन कार्पियो को 5-0 से हराया। क्वार्टरफाइनल के रोमांचक मुकाबले में मनीषा ने सू ग्योंग चोई को 14-13 से हराया। लेकिन सेमीफाइनल में जापान की साकुरा मोटोकी से 3-0 से हार गईं।

महिलाओं की 65 किग्रा अंतिम कुंडू ने कांस्य पदक जीता। कांस्य पदक मुकाबले में उनकी प्रतिद्ंवदी सू बिन किम के घायल हो गई थीं। अंतिम ने क्वार्टरफाइनल में किर्गिस्तान की डिलनाज साजानोवा को 11-0 से हराया था।

इस बीच, महिलाओं के 57 किग्रा भार वर्ग में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सरिता मोर क्वार्टरफाइनल में मंगोलिया की गनटुया एनखबत से 8-4 से हार मिली।

सोमवार को ग्रीको-रोमन 55 किग्रा, 63 किग्रा, 77 किग्रा, 87 किग्रा, 130 किग्रा में पुरुष पहलवान प्रतिस्पर्धा करेंगे।

राम

वार्ता

More News
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुम्बई इंडियंस को 24 रनों से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुम्बई इंडियंस को 24 रनों से हराया

03 May 2024 | 11:37 PM

मुम्बई 03 मई (वार्ता) वेंकटेश अय्यर (70) और मनीष पांडे (42) रनों की शानदार पारियों उसके बाद मिचेल स्टार्क तथा अन्य की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 51वें मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को 18.5 ओवर में 145 रनों पर समेटते हुये 24 रन से जीत दर्ज की। कोलकाता की 10 मैचों में यह सातवीं जीत है।

see more..
टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहुंची शीर्ष पर

टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहुंची शीर्ष पर

03 May 2024 | 10:08 PM

दुबई 03 मई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को पछाड़ कर शीर्ष पर पहुंच गई है। हालांकि भारत ने एकदिवसीय और टी-20 में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

see more..
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुम्बई इंडियंस को दिया  170 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुम्बई इंडियंस को दिया 170 रनों का लक्ष्य

03 May 2024 | 9:39 PM

मुम्बई 03 मई (वार्ता) वेंकटेश अय्यर (70) और मनीष पांडे (42) रनों की शानदार पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 51वें मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image