Friday, Apr 26 2024 | Time 23:40 Hrs(IST)
image
दुनिया


ब्रिटेन में विदेशी छात्रों के लिए नयी वीजा नीति की घोषणा

ब्रिटेन में विदेशी छात्रों के लिए नयी वीजा नीति की घोषणा

लंदन 11 सितंबर (वार्ता) ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अपनी नयी वीजा नीति की घोषणा की है जिसके तहत वहां रहकर पढ़ाई करने वाले विदेशी छात्र अब स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के बाद दो वर्ष तक ब्रिटेन में रहकर नौकरी कर सकेंगे या काम तलाश सकेंगे।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने बुधवार को यह घोषणा की।

नए वीजा नियम से ब्रिटेन में रहकर पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

ब्रिटेन के मौजूदा नियम के तहत विदेशी छात्रों को अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद केवल चार माह तक ब्रिटेन में रहने की इजाजत है। यह वीजा नियम 2012 में ब्रिटेन की तत्कालीन गृह मंत्री थेरेसा मे के कार्यकाल में बनाया गया था।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि नए वीजा नियम से छात्र ब्रिटेन में रहकर अपना करियर संवार सकेंगे। ब्रिटेन की गृह मंत्री भारतवंशी प्रीति पटेल ने कहा, “ नए वीजा नियम से अंतरराष्ट्रीय छात्र ब्रिटेन में रहकर विज्ञान, गणित अथवा प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगे। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे काम का बहुमूल्य अनुभव हासिल कर अपना सफल करियर बना सकेंगे। यह हमारे वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है और यह सुनिश्चित करेगा कि हम सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली छात्रों को आकर्षित करना जारी रखेंगे।”

ब्रिटेन में उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 2010 से ही गिरावट जारी है। वर्ष 2010 में करीब 39 हजार भारतीय छात्रों ने ब्रिटेन के विभिन्न विश्वविद्यालयों में दाखिला लिया था। यह आंकड़ा 2017 में कम होकर 20 हजार तक आ गया था। पिछले वर्ष हालांकि इस आंकड़े में वृद्धि दर्ज की गई थी। 2018 में करीब 22 हजार छात्र ब्रिटेन पढ़ने के लिए पहुंचे।

रवि आशा

वार्ता

More News
त्रिपुरा ईस्ट में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा ईस्ट में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 1:11 PM

अगरतला, 26 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में त्रिपुरा ईस्ट(सु) संसदीय क्षेत्र में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पाकिस्तान ने मानवाधिकार प्रथाओं पर अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया

पाकिस्तान ने मानवाधिकार प्रथाओं पर अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया

26 Apr 2024 | 11:06 AM

इस्लामाबाद, 26 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान ने पिछले साल देश में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों पर अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट को स्पष्ट तौर से खारिज कर दिया है और कहा है कि केवल राजनीति से प्रेरित रिपोर्ट ही गाजा में चिंताजनक स्थिति को नजरअंदाज कर सकती है।

see more..
सेनेगल में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत

सेनेगल में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत

26 Apr 2024 | 8:55 AM

डकार, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्य सेनेगल में एक बस का टायर फटने के बाद पलट जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 40 घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।

see more..
image