Thursday, May 9 2024 | Time 00:26 Hrs(IST)
image
खेल


देवधर ट्रॉफी में अश्विन और कार्तिक पर रहेंगी निगाहें

देवधर ट्रॉफी में अश्विन और कार्तिक पर रहेंगी निगाहें

मुंबई, 24 अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के रांची में 31 अक्टूबर से चार नवम्बर तक होने वाली डीबी देवधर ट्रॉफी में भारत ए, बी और सी टीमों की कप्तानी क्रमशः हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल और शुभमन गिल संभालेंगे।

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने देवधर ट्रॉफी के लिए गुरूवार को टीमों का चयन किया। भारत के सीमित ओवरों की टीमों से दो साल से अधिक समय से नजरअंदाज चल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को हनुमा विहारी की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम में रखा गया है जबकि विश्व कप के बाद से नजरअंदाज हो गए विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया सी टीम में जगह मिली है।

अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और दोनों टीमों में सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए थे। अश्विन ने अपना आखिरी वनडे 30 जून 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ और अपना आखिरी टी-20 नौ जुलाई 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था।

तीनों टीमें इस प्रकार है:

इंडिया ए: हनुमा विहारी (कप्तान), देवदत्त पडिकल, एआर ईश्वरन, विष्णु विनोद, अमनदीप खरे, अभिषेक रमन, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, संदीप वारियर, सिद्धार्थ कौल, भार्गव मेरयी

इंडिया बी: पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), प्रियांक पांचाल, यशस्वी जायसवाल, बाबा अपराजित, केदार जाधव, रुतुराज गायकवाड, शाहबाज़ नदीम, अनुकूल रॉय, के गौतम, विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, रश कलारिया , यार्रा पृथ्वीराज, नीतीश राणा

इंडिया सी: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, प्रियम गर्ग, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल , मयंक मारकंडे, जलज सक्सेना, आवेश खान, धवल कुलकर्णी, ईशान पोरेल, डीजी पठानिया, विराट सिंह

राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

08 May 2024 | 10:08 PM

हैदराबाद 08 मई (वार्ता) आयुष बदोनी नाबाद (55) और निकोलस पूरन नाबाद (48) की पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image